हाईकोर्ट के आदेश के बाद कब्र से निकाला गया कासगंज के अल्ताफ का शव, पुलिस को उसका शव लॉकप के बाथरूम में महज दो फीट ऊंचे पाइप पर लटका हुआ मिला था

कासगंज, यूपी। कासगंज सदर कोतवाली में तीन महीने पहले पुलिस कस्टडी में हुई अल्ताफ की मौत पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज अल्ताफ का शव कब्र से निकाला गया और उसे दिल्ली एम्स में भेजा गया है, जहां उसका एम्स के डॉक्टरों की टीम की निगरानी में पोस्टमार्टम किया जाएगा।

आपको बता दें कि बीती 9 नवंबर 2021 पुलिस ने अल्ताफ नाम के युवक को नाबालिग हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में घर से पकड़ा था, पुलिस ने पूछताछ के लिए अल्ताफ को कोतवाली में बने लॉकव में बिठाया था, कुछ ही देर बाद पुलिस को उसका शव लॉकव के बाथरूम में महज दो फीट ऊंचे पाइप पर लटका हुआ मिला था, परिजनों ने पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया था, मामले ने तूल पकड़ा तो सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए थे।

अल्ताफ के पिता चांद मियां की ओर से मामले की जांच सीबीआई से कराने और एक करोड़ रुपए मुआवजे के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, इसी पर मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस अंजनी कुमार मिश्रा व जस्टिस दीपक वर्मा ने बीते दिनों पूर्व राज्य सरकार को आदेश दिया है कि अल्ताफ के शव को कब्र से निकाला जाए, और एम्स नई दिल्ली में दोबारा पोस्टमॉर्टम कराया जाए, इसी के चलते आज शहर के बिलराम गेट स्थित ईदगाह की कब्र से SSP वाह चिकित्सकों नकी निगरानी में अल्ताफ का शव कब्र से निकाला गया और उसके शव को एंबुलेंस के जरिए दिल्ली एम्स भेजा गया है, जहां डीएम व एसएसपी की निगरानी में वीडियोग्राफी कराते हुए एम्स के चिकित्सकों के पैनल के द्वारा उसके शव का दोबारा पोस्टमार्टम किया जाएगा।

रिपोर्ट- सोनू दूबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *