दिल्ली में अब तक कुल 6 मरीज ओमिक्रॉन पॉजिटिव,1 मरीज ठीक हो गया है

दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। यहां पर ओमिक्रॉन वायरस के 4 नये मरीज मिले हैं। ये सभी मरीज विदेशों से लौटे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि विदेशों से एयरपोर्ट के जरिये आये कुल 74 लोगों को अबतक दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती किया गया था। इनमें से 36 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, अभी अस्पताल में 38 मरीज भर्ती हैं. इनमें से 35 कोरोना मरीज हैं, जिनमें से 5 ओमिक्रॉन पॉजिटिव हैं और 3 सस्पेक्ट हैं. LNJP में अबतक कुल 6 मरीजों की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है, इनमें से 1 मरीज ठीक हो गया है और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है, 5 ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीज अभी भर्ती हैं, ये सभी स्टेबल है कोई भी सीरियस नहीं है.

अभी तक ओमिक्रॉन कंट्रोल में है. यह फैलता है, तो सरकार फिर उसे देखेगी. कम्युनिटी से कोई केस नहीं आया है अभी तक, सभी केस एयरपोर्ट से आए हैं. जो भी विदेश से आ रहा है, हम सबका टेस्ट कर रहे हैं. अभी तक जो देखने में आया है, कोई भी सीरियस नहीं है. सभी नॉर्मल हैं. हमारी तैयारी बिल्कुल पूरी है, चाहे कोई भी वैरीअंट हो, हम सभी को कोरोना नियमों का पालन करना है.