दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले दिल्ली कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हुआ है दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लोक निर्माण विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इससे पहले सत्येंद्र जैन इस विभाग की जिम्मेदारी संभालते थे लेकिन अब सत्येंद्र जैन से पीडब्ल्यूडी की जिम्मेदारी लेकर मनीष सिसोदिया को सौंपी गई है अब उनके पास कुल 11 विभागों की जिम्मेदारी आ गई है बाकी सभी मंत्रियों के विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है इस मामले में दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासनिक विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी प्रदीप तायल की ओर से अधिसूचना जारी की गई है
गौरतलब है कि मंत्री सत्येंद्र जैन के पास स्वास्थ्य, ऊर्जा ,उद्योग गृह ,शहरी, विकास सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण और जल विभाग की जिम्मेदारी रहेगी इसके अलावा गोपाल राय विकास सामान्य प्रशासन विभाग ,पर्यावरण वन एवं वन्य जीव की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे ,इसके अलावा इमरान हुसैन के पास खाद्य आपूर्ति और चुनाव की जिम्मेदारी रहेगी।