बलिया, यूपी। फिल्म अभिनेता और BJP सांसद मनोज तिवारी ने बलिया में दयाशंकर सिंह के लिये चुनाव प्रचार किया। मनोज तिवारी ने दयाशंकर सिंह के पक्ष में जनता से अपील करते हुए विपक्ष पर तंज कसा। गाना के माध्यम से जनता से अपील करते नजर आए। मंच से अखिलेश यादव तंज कसे कि कृष्ण जी किसे के सपने में आ रहे हैं। आज मेरे सपने आये थे तो मैंने पूछा कि आप अखिलेश जी के सपने में गए थे तो बोला कि नहीं। वो झूठ बोल रहे हैं।
हिजाब पर मचे बवाल को लेकर सांसद मनोज तिवारी ने कहा इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश है, हिज़ाब का विरोध कोई बीजेपी तो नहीं करती है। हर महिला के पर्दे में रहने के हम समर्थक है। वही विपक्ष के तरफ निशाना साधते हुए कहा स्कूल को तो सामान्य रहने दो। कहा हम सिर्फ इतना कह रहे है कि स्कूल में जो सिक्षा का क्षेत्र है वहां पर सभी को एक जैसा दिखना चाहिए। अगर इसको नही समझना चाहती है सपा और कांग्रेस तो उसकी नियत में दोष है।
रिपोर्ट- अखिलेश यादव