कानपूर, यूपी। मिनी ट्रक और कार की भीषण टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई है और दो की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी युवक कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहपुर कामा के उदेतपुर गांव के रहने वाले थे। वह अपने दोस्त क्या एक शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे। जहा बिधनू थाना अंतर्गत रमईपुर कनोडिया पेट्रोल पंप के पास की घटना उनकी टक्कर एक मिनी ट्रक से हो गई। जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
वहीं कार सवार युवकों को भी गंभीर चोटें आई जिससे दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दो युवक अस्पताल ले जाते वक्त खत्म हो गए।अभी भी 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने सड़क हादसे की जानकारी पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं बीच सड़क हादसे की वजह से कानपुर घाटमपुर हाईवे पर भीषण जाम लग गया।
रिपोर्ट- कमर आलम