गोवा के मनोनीत मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सोमवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे इससे पहले रविवार को प्रमोद सावंत ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्रियों समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे
बताया जा रहा है कि प्रमोद सावंत की शपथ ग्रहण समारोह में पहली बार धर्मगुरु भी शामिल होंगे।
प्रमोद सावंत का शपथ ग्रहण समारोह 28 मार्च को पणजी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सुबह 11:00 बजे होगा
गौरतलब है कि भाजपा गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधारण पिल्लई को 25 विधायकों का समर्थन पत्र सौंप चुकी है राज्यपाल ने पार्टी को तटीय राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है तीन बार के विधायक प्रमोद सावंत गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरा कार्यकाल संभालेंगे
भारतीय जनता पार्टी ने 40 सदस्य गोवा विधानसभा के लिए हाल ही में चुनाव में 20 सीटों पर जीत हासिल की जो बहुमत के आंकड़े से महज एक कम है ।
सोमवार को प्रमोद सावंत का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है ऐसे में काले मास के ऊपर काले कपड़े पहने लोगों को अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी