Himachal Pradesh News: जन भागीदारी से जन आंदोलन का रूप लेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा, 2047 से पहले भारत बनेगा विकसित राष्ट्र: अनुराग ठाकुर
Himachal Pradesh News
Himachal Pradesh News: देश के प्रति प्रधानमंत्री मोदी का समर्पण भाव अद्वितीय, प्रत्येक भारतवासी को विकसित भारत के संकल्प हेतु प्रेरित करने वाला: अनुराग ठाकुर
हिमाचल के नलेटी से अनुराग ठाकुर ने किया मोदी का अभिनंदन
09 दिसंबर 2023, हिमाचल प्रदेश/ नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से बातचीत की। विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की अंतिम आदमी तक पहुंच सुनिश्चित करने हेतु शुरू किया गया एक देशव्यापी अभियान है।
इस विशेष कार्यक्रम के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर दो दिनों के हिमाचल प्रवास पर हैं। आज ठाकुर विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत देहरा विधानसभा के नलेटी गांव, नादौन विधानसभा के जोल सप्पड़ ग्राम और हमीरपुर विधानसभा के बल्ह ग्राम में विभिन्न आयोजनों में शामिल हुए व लाभार्थियों से संवाद के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का नलेटी से अभिनंदन किया।
लाभार्थियों व देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के कोने कोने में सरकार की योजनाएं लेकर जा रहे ‘मोदी की गारंटी’ वाहन (आईईसी वैन) को लेकर देखे जा रहे उत्साह का उल्लेख करते हुए कहा की विकसित भारत संकल्प यात्रा ऐसे लोगों तक पहुँचने का बहुत बड़ा माध्यम बनी है, जो अब तक सरकार की योजनाओं से नहीं जुड़ पाए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा, “देश का हर गरीब, माता-बहन-बेटी, किसान और युवा मेरे लिए VIP है। जब सबका प्रयास लगेगा, तब हीं विकसित भारत बनेगा।”
प्रधानमंत्री जी के संबोधन से पूर्व लाभार्थियों को संबोधित करते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि “भारत को परम् वैभव तक पहुँचाने वाले, दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता परम आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। हमें उनके इस सपने को 140 करोड़ देशवासियों के सहयोग से मूर्त रूप देने की दिशा में इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाना है, भारत को विकसित बनाना है। भारत के कोने-कोने में ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ से गांवों-कस्बों तथा शहरों में रोज लाखों लोग जुड़ रहे हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों के साथ किये गए संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करने व विकसित भारत के संकल्प को लेकर अपने विचारों को साझा करने का सुअवसर मिलना एक यादगार क्षण है”
आगे बोलते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने शपथ समारोह के समय ही कहा था कि उनकी सरकार शोषितों, वंचितों और गरीबों की सरकार होगी। उन्होंने कहा, “मोदी जी के 9.5 वर्षों के कार्यकाल में वंचितों को वरीयता मिली है और देश ने विकास के हर पैमाने पर बेहतरीन तरक्की की है। मोदी जी ने पाई पाई बचाकर देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई को काम किया है।पहले सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा दिया जाता था, आज सच में गरीबी हटाई जा रही है। मोदी जी ने मात्र 5 वर्षों में 13 करोड़ से ज्यादा भारतीयों को गरीबी रेखा से बाहर लाया है। मात्र 9 वर्षों में 4 करोड़ से ज्यादा जरूरतमंदों को घर प्रदान करना, 12 करोड़ शौचालय बनवाना, 13 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचना, देश के अंतिम घर तक बिजली सुनिश्चित करना, 60 करोड लोगों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा देना, 220 करोड़ मुफ्त वैक्सीन लगाना और 80 करोड़ जरूरतमंदों को 5 वर्षों से मुफ्त राशन मुहैया कराना कोई आम बात नहीं है। यह सिर्फ और सिर्फ मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव हो पाया है।
अनुराग ठाकुर ने आगे प्रधानमंत्री जी के कार्य क्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा, “ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है की पांच राज्यों में चुनाव चल रहे हों और लोग उसको छोड़कर विकास को महत्व दें। यह हमारे प्रधानमंत्री जी हीं हैं जिन्होंने चुनाव की अपनी व्यस्तता को दरकिनार कर जनजातीय गौरव दिवस के दिन झारखंड से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की। जिन आदिवासी भाई- बहनों की तरफ पहले की सरकारें निराशापूर्ण रवैया अपनाते थीं उन्हें आपने विकास की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु पीएम जनमन योजना की शुरुआत की।”
आगे विकसित भारत संकल्प यात्रा की जानकारी देते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने बताया, “प्रधानमंत्री जी द्वारा झारखंड के आदिवासी जिले से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत हुई और ये यात्रा सबसे पहले देश के 75 आदिवासी जिलों में आयोजित की गई। 28 नवंबर से यह यात्रा संपूर्ण देश में शुरू की गई है। मुझे यह बताते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है कि अब तक इस यात्रा के माध्यम से देश के 40 हजार से ज्यादा पंचायतों में निवास करने वाले लगभग एक करोड़ तीस लाख भारतवासियों को लाभ मिल चुका है। कैंप लगाकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से देश की अंतिम माता और बहन को रसोई गैस सिलेंडर प्रदान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को उनका अपना घर देना हो या टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी की स्क्रीनिंग करनी हो, आयुष्मान भारत कार्ड बनाना हो या प्रधानमंत्री जी के आवाहन के अनुरूप 2047 तक विकसित भारत के निर्माण हेतु MY BHARAT पोर्टल से युवाओं का जुड़ाव हो, लोग मोदी की गारंटी वाली गाड़ियों से बेहद उत्साह पूर्वक जुड़ रहे हैं। सभी के मन में विकसित भारत के निर्माण का संकल्प है। मोदी की गारंटी की गाड़ी आगे संपूर्ण भारत के 2 लाख 69 हजार पंचायतों और 4100 से अधिक अर्बन लोकल बॉडीज में जाएगी।”
अनुराग ठाकुर ने आगे मोदी सरकार की उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में भारत विश्व की दसवीं बड़ी अर्थव्यवस्था से पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। प्रत्येक भारतवासी अगले 5 वर्षों में भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने हेतु अपना योगदान देने के लिए लालायित है।”
अनुराग ठाकुर ने आगे रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक देश के 8 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री जी का आभार जताते हुए कहा, “अगले 3 महीनों में रोजगार का यह आंकड़ा 10 लाख के पार हो जाएगा।”
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि जब पूरे विश्व में खाद और बीज के दाम बढ़ रहे थे तब प्रधानमंत्री जी ने भारत में इनके दाम नहीं बढ़ने दिए ताकि हमारे अन्नदाताओं के ऊपर बोझ ना बढ़े। उन्होंने कहा, “पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से अब तक देश के 11 करोड़ किसानों को लगभग ₹2 लाख 80 हजार करोड दिए जा चुके हैं। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को आज मात्र 603 रुपए में रसोई घर का सिलेंडर दिया जा रहा है।”
अनुराग ठाकुर ने अंत में कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प की ये यात्रा जल्द जन भागीदारी से जन आंदोलन का रूप लेगी और हमारा भारत 2047 से पहले ही विकसित राष्ट्र बनेगा। ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा, “यह इसलिए है क्योंकि मोदी जी ने 2001 से लेकर अभी तक एक भी छुट्टी नहीं ली है। उनके लिए हमेशा प्रथम है। आपका यही समर्पण भाव प्रत्येक भारतवासी को विकसित भारत का एंबेसडर बनने हेतु प्रेरित करता है।”
इसे भी पढ़े :-Chanakya Niti: इन तीन लोगों पर भूल कर भी ना करें भरोसा, जीवन में मिलता है धोखा