Latest Car Launch: सबसे चर्चित महिंद्रा थार रॉक्स के अलावा अगस्त में दो SUV और लग्जरी परफॉर्मेंस कर भी लॉन्च होगी।आपको बताते हैं अगस्त महीने में कुछ नई गाड़ियों की लॉन्चिंग हो सकती है अगस्त 2024 में कर पेश की जाएगी जिसमें कुछ तो इस साल के सबसे बड़े लॉन्च में से एक मानी जा रही है> अगस्त में महिंद्रा थार रॉक्स से लेकर मर्सिडीज़ की लग्जरी और परफॉर्मेंस तक को पेश किया जाएगा ।भारत में अगस्त 2024 में लांच होने वाली आठ नई कारों की लिस्ट आपको चलिए बताते हैं।
Latest Car Launch
निसान एक्स ट्रेल
चौथी जेनरेशन निशान एक्स ट्रेल अगस्त में लांच होने वाली पहली कर हो सकती है भारत में एक दशक के बाद फिर से वापसी करने जा रही है और यहां इस इंपोर्ट करके भेजा जाएगा एक्सट्रीम में 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन होगा जो की 163 स की पावर और 300 का टॉर्क जनरेट करेगा इंजन के साथ इसमें सीटी गियरबॉक्स भी दिया जाएगा इसमें 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले 8 इंच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस चार्जर और साथ एयरबैग जैसे फीचर मिलेंगे।

टाटा कर्व इवी
हाल ही में टाटा ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक यस कप के एक्सटीरियर से पर्दा उठाया है और कंपनी इसके इंटीरियर का टीचर भी जारी कर चुकी है हालांकि टाटा कर्व टीवी की अभी भी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है या टाटा के एक्टिव टीवी प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी जानकारी के मुताबिक इसका बैटरी पैक नेक्शन एव लॉन्च रेंज से भी बड़ा हो सकता है और फुल चार्ज में इसकी रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है।

मर्सिडीज़ एएमजी सीएलसी 43 कूपे
मर्सिडीज़-बेंज अगस्त में दो कार लॉन्च करेगी जिसमें एक सेकंड जेनरेशन मर्सिडीज़ एएमजी सीएलसी 43 कूपे होगी जो की सीएलसी लाइनअप का टॉप मॉडल होगा इसमें 2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलेगा जो की 421 सीसी पावर और 500 नम का तर्क जनरेट करेगा इंजन के साथ इसमें जो स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा सीएलसी में 43 को शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में महज 4.8 सेकंड ही लगेंगे।

मर्सिडीज़ बेंज केब्रियोलेट
मर्सिडीज़ की दूसरी कर सीरियल के केब्रियोलेट होगी इसके भारत में आने वाले मॉडल के पावर ट्रेन की जानकारी सामने नहीं आई है इसके अंतरराष्ट्रीय वर्जन में कई इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिसमें 2 लीटर टर्बो पैट्रोल 2 लीटर डीजल और दो तीन लीटर छे सिलेंडर पेट्रोल इंजन शामिल है जानकारी के मुताबिक भारत आने वाले मॉडल में 204 स या 258 PS2 लीटर ब्रो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
लैंबॉर्गिनी युरुस SE
इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: इन क्षेत्र के लोगों से रहे सावधान हमेशा देते हैं धोखा