2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं है। यह बयान विपक्षी दलों की बेंगलुरु बैठक में हो रही बैठक के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने दिया है। मलिकार्जुन खरगे ने कहा है कि कांग्रेस को सत्ता का कोई लोभ नहीं है।
जानकारी के मुताबिक मलिकार्जुन खरगे ने विपक्षी दलों की चल रही बैठक के दूसरे दिन कहा कि कांग्रेस को प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है । इस बयान के बाद राहुल गांधी के पीएम पद की रेस में होने की अटकलों को बड़ा झटका लगा है।
सूत्रों की माने तो बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम यहां 26 पार्टियां हैं। हम सब मिलकर 11 राज्यों में सरकार में है। बीजेपी को अकेले 303 सीटें नहीं मिली है उसने अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल किया और सत्ता में आई । आज भाजपा अध्यक्ष और उनके नेता अपने पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य भागदौड़ कर रहे हैं।