चुनावी साल में 7 जुलाई को प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ का होगा पहला दौरा

छत्तीसगढ़ में भाजपा का चुनावी अभियान तेज हो गया है बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ में दौरा लगातार चल रहा है ।22 जून को अमित शाह दुर्ग आए थे ।30 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर 1 जुलाई को राजनाथ सिंह कांकेर आ रहे हैं।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी छत्तीसगढ़ का कार्यक्रम बन रहा है 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आ सकते हैं इस दौरे का अभी आधिकारिक प्रोटोकॉल नहीं आया लेकिन माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ आने का कार्यक्रम लगभग तय है.

7 जुलाई को दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी सभा कर सकते हैं ।इसके बाद प्रधानमंत्री दुर्ग जिले की भिलाई में आईआईटी के उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकते हैं ।जहां वह आईआईटी के छात्रों से मुलाकात करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने रायपुर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कार्यक्रम की तैयारी में आम लगे हुए हैं 7 जुलाई को उनका कार्यक्रम 10:00 बजे के आसपास होगा।