Shweta Tiwari: क्या पलक भी 5 शादियां करेंगी, ऐसा बोलने वालों को श्वेता तिवारी ने दिया जवाब

Shweta Tiwari

Shweta Tiwari: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी दो शादियों टूटने की वजह से लोगों की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. सिर्फ श्वेता तिवारी ही नहीं बल्कि उनकी बेटी पलक पर भी कई बार लोगों ने निशाना साधा है.

Shweta Tiwari

43 साल की एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने कसौटी जिंदगी की, परवरिश, मेरे डैड की दुल्हन जैसे कई हिट टीवी शोज में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाया है। एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ भी उनकी प्रोफेशनल लाइफ की तरह अक्सर लाइमलाइट में रहती है. दरअसल श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी. साल 2012 में शादी के 14 साल बाद श्वेता तिवारी और राजा चौधरी एक दूसरे से अलग हो गए. फिर श्वेता ने एक्टर अभिनव कोहली से शादी की. लेकिन उनकी ये शादी भी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई. दो बार शादी टूटने की वजह से श्वेता को अक्सर ट्रोल किया जाता है. लेकिन खुद की ट्रोलिंग को नजरअंदाज करने वाली श्वेता अपनी बेटी पलक को लेकर बहुत भावुक हो जाती हैं. हाल ही में उनकी बेटी पर तंज कसने वालों को श्वेता तिवारी ने जवाब दिया है.

उनकी बेटी को जज करते हैं कुछ लोगों

श्वेता ने मीडिया पोर्टल को दिए हुए इंटरव्यू में बताया है कि लोग उनकी पर्सनल लाइफ को देखकर उनकी बेटी को जज करते हैं. कुछ लोगों ने उनकी बेटी के बारे में बात करते हुए ये तक कह दिया है कि तुमने दो शादियां की हैं, अब पलक भी 5 शादियां करेंगी. अपनी बेटी पर तंज कसने वालों के बारे में बात करते हुए श्वेता तिवारी ने कहा,”पलक ने कम उम्र में ही बहुत कुछ देख लिया है. ये सब देखने के बाद मुझे पता नहीं कि वो कभी शादी करेगी या नहीं. 27 साल की उम्र में जब मेरा पहला तलाक हुआ था, तब मैंने सोच लिया था कि इससे बुरा मेरे साथ और क्या हो सकता है. सिंगल पैरेंट होना टॉक्सिक रिलेशनशिप में रहने से बहुत ज्यादा बेहतर है. मेरे दोनों बच्चों की परवरिश मैंने की.”

शादी को लेकर मिलती है सलाह

अपनी तीसरी शादी को लेकर भी श्वेता तिवारी ने इस इंटरव्यू में बात की है. उन्होंने कहा कि हमारे समाज में अगर आप 10 साल तक ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रहें और फिर वो रिश्ता टूट जाए, तब आपको कोई सवाल नहीं पूछता. लेकिन दो साल के बाद अगर आपकी शादी टूट जाए, तब आपको हर कई सवाल पूछने लग जाता है. मुझे लेकर लोग बोलते हैं कि ये अब कितनी बार शादी करेगी. लोगों ने मुझे सलाह भी दे डाली है कि मैं अब तीसरी शादी न करू. क्या मैंने उनसे सलाह मांगी? क्या मैंने उन्हें बताया कि मेरी जिंदगी में कोई है. ये मेरा फैसला होगा, मेरे लिए वो तय करने वाले कौन होते हैं? ये मेरी जिंदगी है और यहां मैं तय करूंगी कि मुझे क्या करना है.

इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/mauni-amavasya-vrat-katha/