Trains Cancelled In February: दरअसल रेलवे ने रीडेवलेपमेंट प्रोजेक्ट के लिए कैंसिल की है कई ट्रेनें. अगर आप रेल से सफर करने का प्लान कर रहें है तो पहले यह जान ले की कौन कौन सी कैंसिल कर दी गई है
Trains Cancelled In February
अगर आप कल यानी की 1 फरवरी से कहीं ट्रेन से सफर करने की सोच रहे है तो हो जाए सावधान। दरअसल रेलवे ने रीडेवलेपमेंट प्रोजेक्ट के लिए कैंसिल की है कई ट्रेनें। भारतीय रेलवे ने 1,2 और 3 फरवरी के लिए कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट चेंज किए गए हैं. तो वहीं कई ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है.
बता दें उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे ने री डेवलपमेंट के काम के चलते इन ट्रेनों को कैंसिल किया है. अगर आपका भी फरवरी के शुरुआती कुछ दिनों में कहीं जाने का प्लान है तो फिर कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर कर ही सफर पर निकलें.
कई ट्रेनें की गई कैंसिल
पिंक सिटी यानी जयपुर जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर आई है. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर होकर जाने वाली 16 ट्रेनों को अगले तीन दिनों के लिए कैंसिल कर दिया गया है. अगर आप भी इस रूट से सफर पर जाने की सोच रहे थे. तो आपको बदलना पड़ सकता है अपना प्लान. देख लें किस दिन किस ट्रेन को किया है कैंसिल.
- ट्रेन नंबर 19735 जयपुर-मारवाड़ जंक्शन स्पेशल 1 और 2 फरवरी के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 19736 मारवाड़ जंक्शन-जयपुर स्पेशल 1 और 2 फरवरी के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर अजमेर-गंगापुर सिटी स्पेशल 1 फरवरी के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 79602 गंगापुर सिटी-अजमेर स्पेशल 1 फरवरी के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 22985 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 2 फरवरी के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 22986 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 2 फरवरी के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट 2 फरवरी के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 22988 आगरा फोर्ट-अजमेर 2 फरवरी के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 59630 फुलेरा-जयपुर स्पेशल 2 फरवरी के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 59629 जयपुर-फुलेरा स्पेशल 2 फरवरी के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 9635 जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल 2 फरवरी के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 9636 रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल 2 फरवरी के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 19617 मदार-रेवाड़ी 2 फरवरी के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 19620 रेवाड़ी-फुलेरा 2 फरवरी के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस 2 फरवरी के लिए कैंसिल की गई.
- ट्रेन नंबर 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस 3 फरवरी के लिए कैंसिल की गई.
इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/swapana-shastra/