Mahakumbh DGCA Order:महाकुंभ में फ्लाइट्स से जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, आधा हो गया किराया

Mahakumbh DGCA Order

Mahakumbh DGCA Order: एयरलाइन रेगुलेटर DGCA के सख्त आदेश के बाद एयरलाइन कंपनियों को अपनी मनमानी से किराया बढ़ाने पर रोक लगानी पड़ी और किराया आधा करने पर मजबूर होना पड़ा.

Mahakumbh DGCA Order

महाकुंभ में श्रद्धा की डुबकी लगाने का प्लान कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. अब फ्लाइट से प्रयागराज जाने के लिए आधा ही खर्च करना पड़ेगा. एयरलाइंस कंपनियों को फ्लाइट का किराया आधा घटाने के लिए मजबूर होना पड़ा है. भारत सरकार के सख्त आदेश के बाद यह कदन उठाया है. इससे पहले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने प्रयागराज की फ्लाइट का किराया काफी बढ़ा दिया था. इसका असर देश के अंदर दूसरी जगह के एयरफेयर पर भी पड़ रहा था. DGCA यानी डायरेक्टरेट जेनरल ऑफ सिविल एविएशन की ओर से प्रयागराज के लिए विमान किराये को मेंटेंन रखने की साफ हिदायत दी गई है.

अकासा एयर ने 45 फीसदी घटाया किराया

अकासा एयर ने प्रयागराज के लिए उड़ानों का किराया 30-45 प्रतिशत तक घटाया है. इसके साथ ही एयरलाइन ने शहर के लिए उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी की है. बृहस्पतिवार को जारी बयान में अकासा एयर ने कहा कि उसने पुणे, हैदराबाद, अहमदाबाद और बेंगलुरु से प्रयागराज के लिए विशेष उड़ानें शुरू की हैं. यह मुंबई और दिल्ली से प्रतिदिन की सीधी सेवाओं के अतिरिक्त है. सूत्रों ने बताया कि अकासा एयर ने प्रयागराज जाने वाली उड़ानों के लिए टिकट की कीमतों में 30-45 प्रतिशत की कटौती की है.

महाकुंभ में 45 करोड़ लोग फ्लाइट से जाएंगे

अनुमान लगाया जा रहा है कि महाकुंभ के दौरान सभी एयलाइंस 45 करोड़ य़ात्रियों को प्रयागराज के महाकुंभ ले जा सकती हैं. इनमें लगभग 15 लाख विदेशी टूरिस्ट के शामिल होने की उम्मीद है. यही कारण है कि सरकार के आदेश के बाद एयरलाइंस कंपनियों ने टिकट के दाम आधे कर दिए हैं और नई फ्लाइटें जोड़ी हैं.

29 हजार से 10 हजार हुआ किराया

बुधवार को डीजीसीए की ओर से प्रयागराज के लिए टिकट प्राइस कम रखने के फरमान के बाद किराए में कमी देखने को मिल रही है. मौजदुआ समय में गूगल पर दिल्ली से प्रयागराज फ्लाइट सर्च करने पर किराया 10 हजार दिखा रहा है. जो पहले 29 हजार रुपया दिखा रहा था.

इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/sleep-for-health/