लखनऊ- योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई..
पिछले साल गोरखपुर के होटल में चर्चित कानपुर व्यवसायी मनीष गुप्ता हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई….
हत्याकांड में तत्कालीन रामगढ़ ताल एसओ जगत नारायण सिंह के लखनऊ स्थित अवैध 3 मंजिला मकान पर चला बुलडोज़र,ध्वस्तीकरण की कार्यवाई जारी….
गोरखपुर में मानीष गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी का घर ढहाया जा रहा
गोरखपुर के तत्कालीन इंस्पेक्टर रहे जगत नारायण सिंह का 3 मंजिला इमारत गिराया जा रहा घर
गोरखपुर के कृष्णा पैलेस में कानपुर के कारोबारी मानीष गुप्ता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी
मामले में इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह समेत 6 लोग हुए थे नामजद
अभी भी 6 पुलिसकर्मी जेल में काट रहे है सज़ा
चिनहट के सतरिख रोड स्तिथ देवराजी विहार में बना है 3 मंज़िला मकान
LDA से बिना नक्शा पास कराए बना लिया था 900 स्क्वायर फ़ीट पर 3 मंज़िला आलीशान मकान
अब LDA का बुलडोज़र जगत नारायण का घर गिराने पहुचा
चिनहट में भारी मात्रा में फोर्स मौजूद