Uttarakhand Crime News: फायरिंग करने वाले प्रणव सिंह कौन हैं? गोलीबारी कर उत्तराखंड में फैलाई दहशत

Uttarakhand Crime News

Uttarakhand Crime News: पूर्व बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने हरिद्वार जिले के खानपुर के मौजूदा निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के आवास पर जमकर फायरिंग की। इसके बाद उमेश कुमार भी अपनी पिस्टल लेकर दौड़ पड़े। आइए जानते हैं कौन हैं ये नेता

Uttarakhand Crime News

उत्तराखंड के रुड़की से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां खानपुर से पूर्व विधायक और भाजपा नेता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उसी सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार लोडेड हथियारों के साथ एक-दूसरे के ऊपर टूट पड़े। वहीं, दोनों के नेताओं के समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। इस पूरी घटना की गवाही उमेश के कार्यालय के अंदर गोलियों के निशान दे रहे हैं। एक नहीं बल्कि दर्जनों गोलियों के निशान कार्यालय के अंदर हैं। आप सोच रहे होंगे आखिर यह दोनों नेता कौन हैं और इनके बीच ऐसा क्या हुआ, जिससे दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं। आइए जानते हैं

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ है, जिसमें चैंपियन को अपने दो दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ उमेश कुमार के ऑफिस पर गैंगवार स्टाइल में गोलीबारी करते और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए सुना गया है। उनके निवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। साथ ही साथ विधायक के कर्मचारियों और समर्थकों जमकर पिटाई करते हुए देखा गया है। फुटेज में चैंपियन को असॉल्ट राइफल को लोड करते, गोलियां चलाते और एक हाथ में राइफल और दूसरे हाथ में पिस्तौल लेकर उमेश कुमार के ऑफिस परिसर में घूमते हुए देखा गया। इस झड़प में कुमार के स्टाफ के एक सदस्य राव इमरान के सिर में चोट लग गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही चैंपियन और उनके समर्थक मौके से चले गए थे। बाद में उमेश कुमार के निजी सचिव जुबैर काजमी ने रुड़की के सिविल लाइंस थाने में चैंपियन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि करीब 100 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें से 70 खाली बुलेट कवर बरामद किए गए। पूर्व विधायक और उनके चार समर्थकों को बाद में देहरादून से गिरफ्तार किया गया।

उमेश कुमार ने भी लहराई पिस्टल

इस बीच, अपने कैंप कार्यालय पर विधायक उमेश कुमार मौजूद नहीं थे। इसके बाद जैसे ही वे मौके पर पहुंचे वैसे ही तनावपूर्ण स्थिति और बढ़ गई। कुमार के समर्थकों ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ नारे लगाना शुरू कर दिए और कुमार ने पिस्तौल लहराते हुए चैंपियन के घर की ओर भागने की कोशिश की, जो उनके घर से बमुश्किल 300 मीटर दूर था। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्हें रोका, ये पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई। पुलिस ने उमेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही नेताओं के लाइसेंसी हथियार सीज कर लिए गए हैं। चैंपियन और उमेश कुमार दोनों के बीच 2022 से रंजिश चल रही है. उमेश कुमार ने बीजेपी विधायक से खानपुर सीट छीन ली थी, जिसका उन्होंने चार बार प्रतिनिधित्व किया था. चैंपियन ने विधानसभा चुनावों में उमेश कुमार के खिलाफ अपनी पत्नी को मैदान में उतारा था।

कौन हैं कुंवर प्रणव सिंह?

कुंवर खानपुर सीट से पूर्व विधायक हैं। वह 2022 तक लक्सर और खानपुर से लगातार चौथी बार चुने गए थे. 58 वर्षीय ने पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी, विजय बहुगुणा और हरीश रावत के तहत पिछली राज्य सरकारों में कैबिनेट रैंक के अधिकारी के रूप में भी काम किया है. वह कांग्रेस छोड़ने के बाद 2016 में बीजेपी में शामिल हो गए. 2017 के चुनाव के बाद वह बीजेपी विधायक चुने गए. कुंवर को एक अन्य विधायक देशराज कर्णवाल के साथ झगड़े के बाद 23 जून 2019 को बीजेपी से 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था. जुलाई 2019 में पार्टी ने प्रणव के निलंबन को अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दिया क्योंकि वह एक विवादास्पद वीडियो में दिखाई दिए, जिसमें उन्हें बंदूकों के साथ नाचते हुए देखा गया था. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिससे पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी.

कौन हैं उमेश कुमार?

उमेश कुमार साल 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में खानपुर सीट से निर्दलीय विधायक चुने गए. चुनाव आयोग के पास दायर चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनका पेशा कृषि और मीडिया सलाहकार है. उमेश कुमार ग्रेजुएट हैं. उनकी कुल घोषित संपत्ति 54.9 करोड़ रुपए है, जिसमें 9 करोड़ रुपए चल संपत्ति और 45.8 करोड़ रुपए अचल संपत्ति के रूप में शामिल हैं. उनकी कुल घोषित आय 67.1 लाख रुपए है, जिसमें से 52.7 लाख रुपए स्वयं की आय है. उमेश कुमार की कुल देनदारियां 2.9 करोड़ रुपए हैं.

इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/union-budget-2025/