Maha Kumbh Last Snan 2025: महाकुंभ मेले का आखिरी स्नान कब किया जाएगा, जानें इस दिन क्या विशेष है?

Maha Kumbh Last Snan 2025

Maha Kumbh Last Snan 2025: प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से चुकी है। महाकुंभ में संगम स्नान के लिए देश-विदेश से साधु-संत और श्रद्धालु पहुंचते हैं। जानें कुंभ में आखिर स्नान कब होगा।

Maha Kumbh Last Snan 2025

हिंदू धर्म ग्रंथों में महा कुंभ में स्नान का विशेष महत्व है मान्यता है कि कुंभ में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस समय यूपी के प्रयागराज में महा कुंभ मेला लगा है महाकुंभ का भव्य धार्मिक आयोजन 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के दिन शुरू हुआ था, जिसका समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन होगा। महाकुंभ के दौरान प्रमुख तिथियों में स्नान किए जाएंगे।

महाकुंभ का आखिरी स्नान


महाकुंभ में 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के दिन पहला स्नान, दूसरा स्नान 14 जनवरी मकर संक्रांति पर, तीसरा स्नान 29 जनवरी मौनी अमावस्या पर, पांचवा स्नान 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर, चौथा 13 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर और आखिरी स्नान 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर किया जाएगा। बता दें कि महाकुंभ के आसपास जो भी प्रमुख पर्व पड़ते हैं, उन्हें प्रमुख स्नान की तिथि माना जाता है।

महा कुंभ तीसरा शाही स्नान


वहीं बात करें शाही स्नान की तो तीसरा और शाही स्नान बसंत पंचमी पर किया जाएगा। पंचमी तिथि रविवार, 2 फरवरी को सुबह 9:15 पर लग जाएगी और 3 फरवरी सुबह 7:01 पर समाप्त हो जाएगी। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार 3 फरवरी को महाकुंभ का शाही स्नान होगा।

महाकुंभ में स्नान के कुछ नियम भी होते हैं, जिनका पालन करना चाहिए। जैसे महाकुंभ में संगम पर सबसे पहले नागा-साधु शाही स्नान करते हैं। इसके बाद गृहस्थ लोग स्नान करते हैं। स्नान के समय 5 बार डुबकी लगाना चाहिए और साबुन-शैम्पू का इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/kisan-vikas-patra-2025/