लखनऊ:
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कुछ सपाइयों ने बवाल करने की साजिश रची थी,प्रधानमंत्री जब शहर में थे उसी दौरान कुछ सपाई अपनी कार में भाजपा का झंडा-पोस्टर लगाकर हाइवे पर पहुंचे थे,यंहा पर मौजूद अन्य सपाइयों ने कार में तोड़-फोड़ की,
यह दिखाने की कोशिश की गई कि भाजपाई और सपाई के बीच विवाद हुआ,घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया,
पुलिस आफ कमिश्नर असीम अरुण ने मामले का संज्ञान लिया और आधी रात को सपा नेता को कार समेत दबोच लिया
पुलिस ने करीब 6 लोगो को देर रात उठा लिया,जिनसे घटना के बाबत बर्रा थाने में पूंछतांछ जारी है…
पुलिस आफ कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि अंकुर नामक व्यक्ति सपा से जुड़ा हुआ है,इन सभी ने मिलकर बाकायदा साजिश रची थी,इसके तहत अंकुर अपने साथी के साथ वंहा कर लेकर पहुंचा था,जिसके बाद कार में तोड़ फोड़ की गई,इसके पीछे का उनका मकसद था कि भाजपाई भड़क जाय और बवाल हो जाय