Bank Loan: मुसीबत में लोगों को बैंक देता है लोन, लेकिन बैंक को कौन देता है कर्ज?

Bank Loan

Bank Loan: पैसों की जरूरत जब भी होती है, तो लोग बैंक लोन का सहारा लेते हैं। बेटी की शादी करनी हो या फिर घर प्रॉपटी लेना, इन कामों में बड़े अमाउंट की जरूरत होती है। ऐसे में बैंकों से आसानी से आप लोन तो ले लेते हैं पर क्या आप आपनी कभी सोचा है कि आखिरकार बैंक के पास कर्ज देने के लिए इतने पैसे आते कहां से हैं। चलिए आज हम आपको अपने इस अर्टिकल में बताते हैं।

Bank Loan

एक आम इंसान से लेकर कंपनियों तक को बैंकों से कर्ज मिलता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बैंकों को भी कर्ज की जरूरत पड़ती है. जी हां, बैंक हजारों करोड़ रुपये का कर्ज लेती है। घर बनाने से लेकर बिजनस और पढ़ाई, शादी, गाड़ी खरीदने समेत कई अन्य कामों के लिए बैंक लोन देती है। इसके लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के बैंक मौजूद हैं.लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जब बैंक को पैसों की जरूरत होती है, तो बैंक किससे हजारों करोड़ रुपये का कर्ज लेता है.।आज हम आपको इसके पीछे का पूरा सिस्टम बताएंगेबता दें कि बैंकों को कर्ज़ सरकारी और निजी संस्थाओं से मिलता है। इसके अलावा बैंकों को मिलने वाला कर्ज़ कई विकासशील देशों की सरकारों से भी मिलता है। जैसे बीते साल नवंबर में भारतीय स्टेट बैंक 1.25 बिलियन डॉलर यानी 10,552 करोड़ रुपये गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) शाखा के माध्यम से उधार मांगा था।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से मिलती है मदद

भारतीय बैंकों को सबसे बड़ा सहारा रिजर्व बैंक से मिलता है। बैंक के फंड्स की आपूर्ति करने के लिए RBI के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के तहत कर्ज मिल जाता है। बैंक, RBI से अल्पकालिक कर्ज लेते हैं और इसके बदले बॉन्ड या सिक्योरिटीज गिरवी रखते हैं। बैक एक-दुसरे को भी कर्ज भी देते हैं । यह पक्रिया इंटरबैंक मार्केट के तहत होती है जब एक बैंक के पास अधिक नकदी होती है और दूसरे को जरूरत होती है, तो वे अल्पकालिक उधार देते हैं।

जनता से जमा राशि का मिलता लाभ

बैंकों की आय का मुख्य स्त्रोत उनकी जमा राशि है। बचत खातों,फिक्स्ड डिपॉजिट और अन्य निवेश योजनाओं के माध्यम से बैंक फंड्स इकट्ठा करते हैं और इसे ही आम लोगों को जरूरत पड़ने पर लोन के रूप में देते हैं।

इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/budget-2025/