कनाडा में खालिस्तान मूवमेंट को खत्म करने को लेकर भारत सरकार लगातार प्रयास कर रहा है इसके बावजूद यहां मौजूद कई अलग-अलग गुट भारत के खिलाफ प्रदर्शन करते रहते हैं ।
इसी बीच खालिस्तानी समर्थकों ने ऐलान किया है कि वह 8 जुलाई को ओटावा में भारतीय हाई कमीशन और टोरंटो बैकवर्ड में दो वाणिज्य दूतावासों के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
इसको लेकर भारत सरकार की तरफ से आपत्ति दर्ज करवा दी गई है भारत ने दो-दो सरकार से कहा है कि प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।
कनाडा में भारत विरोधी पोस्टर और राजनयिकों को मिल रही धमकियों के बीच भारत की तरफ से जस्टिन ट्रूडो सरकार से इससे निपटने की अपील की गई है।
इसे लेकर कनाडा एंबेसी से लेकर हाई कमिश्नर को साउथ ब्लॉक बुलाया गया था जहां उन्हें ताजा घटनाक्रम की जानकारी दी गई और भारतीय एंबेसी की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा गया इस दौरान कनाडा के हाई कमीशन को उस घटना की भी याद दिलाई गई जब 23 मार्च 2023 को एंबेसी कैंपस में दो स्मोक ग्रेनेड फेंक दिए गए थे