महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान एनसीपी में पड़ी फूट के बाद बिहार के सियासत का पारा हाई है । बीजेपी ने एनसीपी में पड़ी फूट के लिए विपक्षी एकता को जिम्मेदार बताया है वहीं दूसरी और अब उपेंद्र कुशवाहा ने भी बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जो कुछ भी हुआ है वह अस्वाभाविक नहीं है आने वाले समय में देश भर में अनेक जगह पर यह स्थिति दिखेगी।
उपेंद्र कुशवाहा एक तरह से कहा जाए तो विपक्षी एकता नाम का जो शिशु है वह गर्भ में ही विकलांग है ..इस बात का पता महाराष्ट्र की घटना से चला है ऐसा इसलिए भी होना था क्योंकि जिस मां के कोख में शिशु विपक्षी एकता नाम का है जब मा ही कुपोषित है तो बच्चे की स्थिति क्या होगी ? उन्होंने कहा कुल मिलाकर जो कुछ भी वहां हुआ आने वाले समय में देश के अलग-अलग हिस्सों में दिखेगी यही नहीं विपक्षी एकता तार-तार होने की शुरुआत हो गई है। देशभर में आने वाले दिनों में यही स्थिति देखने को मिलने वाली है ,उन्होंने आग्रह किया है कि अभी इंतजार कीजिए आगे क्या क्या होता है।