मसूरी में 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस ने कसी कमर

मसूरी, उत्तराखंड। मसूरी में 7 अप्रैल को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है। इसको लेकर मसूरी में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर मसूरी सीओ के साथ मसूरी उप जिला चिकित्सालय और मसूरी टाउन हॉल का निरीक्षण किया। बता दें कि 7 अप्रैल को मसूरी में उप-जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जाना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मसूरी प्रस्तावित दौरे को लेकर एसडीएम मसूरी और सीओ मसूरी द्वारा अस्पताल और टाउन हॉल का निरीक्षण कर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से को साफ सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

बता दें कि मसूरी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने के लिए लगातार प्रदेश सरकार काम कर रही है। जिसको लेकर मसूरी में पूर्व में पांच बेड का आईसीयू सेंटर स्थापित किया गया। वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा उप जिला चिकित्सालय में कर्मचारियों की कमियों को दूर करने के साथ सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने को लेकर डीजी हेल्थ को निर्देश दिए गए थे। अब मसूरी उप जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन की सुविधाएं लोगों को मिलने जा रहे हैं जिसका लोकार्पण 7 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करने जा रहे हैं। मसूरी एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने कहा कि 7 अप्रैल के मुख्यमंत्री के मसूरी दौरे को लेकर कोई अधिकारिक निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं। परंतु मसूरी में प्रस्तावित दौरे को लेकर उनके द्वारा मुख्यमंत्री के होने जाने प्रस्तावित कार्यक्रमों के स्थलों का निरीक्षण किया गया है और सभी संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

रिपोर्ट- सुनील सोनकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *