राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड टीम से खेलेगे मसूरी के सात खिलाड़ी

मसूरी, उत्तराखंड। 4 मार्च से दक्षिण भारत के उडुपी में शुरू होने वाली राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम में मसूरी के मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के 7 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। वह अन्य 8 खिलाडी रूडकी और हरिद्वार से चयनित हुए है। एक होटल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में मसूरी नगर पालिका के सभासद प्रताप पवार व सभासद दर्शन पवार ने बताया कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र मेें विभिन्न प्रतिभायेे है परन्तु उनको सही समय पर प्लेटफॉर्म ना मिलने के कारण उनकी प्रतिभा निखर नही पाती है । उन्होने कहा कि उनके द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक मदद दी गई है। सभासद दर्शन रावत और प्रताप पवार ने कहा कि मसूरी के लिए गर्व की बात है कि राष्ट्रीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता में मसूरी के खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो कि उत्तराखंड की टीम प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सभी को आगे आना चाहिए और उनका मनोबल बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि सरकार को भी मसूरी में खेल मैदान की कमी है जिस कारण खिलाडियों को प्लेटफॉर्म नही मिल पा रहा है। ऐसे में सरकार द्वारा मसूरी में भिलाडू स्टेडियम के निर्माण को लेकर जल्द कार्यवाही करनी चाहिये।

टीम के कोच ललित वर्मा ने कहा कि इससे पूर्व भी मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं और 4 मार्च से शुरू होने वाली प्रतियोगिता में मसूरी के 7 खिलाड़ियों के साथ ही उत्तराखंड की 15 सदस्य टीम थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भाग लेने जाएगी। थ्रो बॉल टीम के सदस्य अक्षय पंवार ने बताया कि वह पहले भी अन्य राज्यों में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में थ्रो बॉल प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं और उन्हें उम्मीद है कि उडुपी में होने वाली इस प्रतियोगिता में वे जीत का परचम लहराएंगे।

रिपोर्ट- सुनील सोनकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *