UP By Poll: पीसी में सपा पर हमलावर दिखे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

Brajesh Pathak

UP By Poll: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बयान- यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव चल रहा है लेकिन सपा अपनी माफियागिरी से बाज नहीं आ रही है, सपा के गुंडे माफिया अपराधी लोग जनता को भड़का रहे: पाठक

UP By Poll

मैनपुरी की करहल की एक दलित बेटी को सपा के गुंडे घर से बैठकर ले गए, और दलित परिवार की बेटी की हत्या कर दी क्योंकि वो पीएम मोदी और भाजपा के विचारों से प्रभावित होकर बीजेपी को वोट करने की बात कर रही थी: पाठक

सपा पर हत्यारों, अपराधियों को प्रमोट करने के आरोप सच साबित हो रहे है: पाठक

पीएम मोदी ने उस दलित परिवार को आवास और कॉलोनी दी है उसपर वो बीजेपी को वोट करना चाहती थी: पाठक

मोदी जी की योजनाओं से प्रभावित होकर वोट देना चाहती थी लेकिन उसकी हत्या करने का काम इन लोगों ने किया है

अखिलेश यादव सिर्फ pda pda चिल्लाते है, इनको दलितों, पिछड़ों से कोई मतलब नहीं है, कन्नौज अयोध्या में भी इन लोगों ने गलत काम किया है

सपा के आशीर्वाद से दुर्दांत अपराधी पलते फूलते है

शांतिपूर्वक मतदान में इनके गुंडे माफिया हर जगह नंगा नाच रच रहे है, मतदान प्रभावित कर रहे है

सपा ने कटहरी में भी आतंक बरपाने का काम किया है

बड़ी संख्या में ऑर्गनाइज होकर काम कर रहे है

बुरका पहन कर पुरुष मतदान करना चाह रहें है

लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाना चाहती है सपा

प्रदेश के दलित समाज को इस बात का संज्ञान लेना चाहिए,

दलित समाज कभी इन्हें माफ नहीं करेगा

अपने परिवार को प्रमोट करने का काम सपा कर रही है

सपा एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है, PDA का नारा इनका ढोंग है

उपचुनाव की इन 9 सीटों पर अपील करता हु कि जनता ज्यादा से ज्यादा मतदान करें

करहल में सपा कराह रही है

सपा के मुखिया केवल आम जनता को नहीं बल्कि अधिकारियों को भी धमकाते है

सपा की सरकार थी सपा के गुंडो ने एसपी ऑफिस में जाकर अधिकारी को थप्पड़ मारने का काम किया था

सपा लोहिया वाहिनी के कुकृत को भी नहीं भूलना चाहिए जब हजरतगंज में पुलिस कर्मियों के साथ ज्यादती की थी

सपा गुंडे माफिया को प्रमोट करने वाली पार्टी है

बीजेपी इस बात पक्षधर है कि शांतिपूर्वक मतदान हो

निर्वाचन आयोग को हमने भी बताया है कि किस तरह लोगों को सपा के द्वारा धमकाया जा रहा है

कड़ी कार्यवाही होगी जो भी संविधान और निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन का काम करेगा

चुनाव में अपनी हार सपा को दिख रही है।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: इन क्षेत्र के लोगों से रहे सावधान हमेशा देते हैं धोखा