Lakhimpur khiri: लखीमपुर खीरी के धौरहरा थाना क्षेत्र में को देवीपुरवा गन्ना सेंटर से ओवरलोड गन्ना गोविंद शुगर मिल ऐरा जा रहा ट्रक टेगनहा गांव में अनियंत्रित होकर पलट गया। सड़क किनारे खड़े 4 बच्चे ट्रक के नीचे दब गए। जिससे तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल बच्चे को सीएचसी भेजा।
Lakhimpur khiri
बताया जा रहा ट्रक गन्ने से ओवरलोड था। जिस वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। पास में सड़क किनारे खड़े चार बच्चे ट्रक के नीचे दब गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आनन फानन हैड्रा मशीन से गन्ना हटवाने के बाद बच्चों को निकाला गया लेकिन तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक कि हालत गंभीर है।
इसे भी पढ़े:Mahakumbh Selfi Point: महाकुम्भ में उमड़ी भीड़ में मोदी और योगी के कट आउट संग सेल्फी लेने का दिखा क्रेज
हादसे में आयसा (7 वर्ष) पुत्री हुसैन निवासी चितलहा बहराइच की मौके पर मौत हो गई। जबकि सीएचसी धौरहरा भेजे गए रूहान (4 वर्ष) पुत्र कुतबुद्दीन निवासी टेगनहा महनून (4) और आरिफ निवासी महराजनगर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। फरहीन (11 वर्ष) पुत्री कासिम निवासी टेगनहा गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज चल रहा है। सीओ प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि हादसे में तीन बच्चों की मौत हुई है। एक बच्चा घायल है। फिलहाल घटना की जांच जारी है….
इसे भी पढ़े:- Maha Kumbh 2025: संगम पर स्पेनिश, जर्मन, रशियन और फ्रेंच में गूंजे जय श्री राम, हर हर गंगे के जयकारे