World Brotherhood Organisation Summit: नई दिल्ली (11 जुलाई ) आज वर्ल्ड ब्रदरहुड ऑर्गेनाइज़ेशन ,दिल्ली के द्वारा वर्ल्ड ब्रदरहुड समिट का आयोजन कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में किया गया ।
World Brotherhood Organisation Summit
जिसकी अध्यक्षता कपिल खन्ना द्वारा की गई ।इस कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष वीजेंद्र गुप्ता भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में वर्ल्ड ब्रदरहुड ऑर्गनाइज़ेशन के अध्यक्ष कपिल खन्ना ने इस संगठन के अनेक उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए इसके द्वारा विगत 25 वर्षों में किए गए कार्यों का उल्लेख किया ।
उन्होंने समकालीन समय में विश्वबंधुत्व, शांति और परस्पर सहयोग की भावना के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीजेंद्र गुप्ता ने वर्तमान समय में भारत के द्वारा विश्व कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया ।उन्होंने कहा भारत के प्रधानमंत्री वसुधैव कुटुंबकम् की भावना से प्रेरित होकर देश कल्याण के साथ ही विश्व के कल्याण के लिए भी प्रयासरत हैं ।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में भारतीय वायुसेना के सेवानिवृत्त एयरमार्शल ओपी तिवारी ने विश्व शांति में बाधा उत्पन्न करने वाले तत्वों की ओर इंगित करते हुए कहा कि दुनिया में बढ़ते पूंजीवाद और इससे उत्पन्न शोषण की भावना वैश्विक एकता में एक बड़ी बाधा है ।

कार्यक्रम में अर्थशास्त्र के प्रोफ़ेसर और प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार समिति के सदस्य गौरव वल्लभ ने विश्व बंधुत्व, आपसी सहयोग और समन्वय के लिए अपेक्षित आर्थिक पक्ष को उजागर किया । उन्होंने कहा आर्थिक असमानता विश्व के अनेक देशों के आपसी संबंध में एक बड़ा अवरोध है ।

दुनिया में शांति,सहनशीलता ,सहयोग और समन्वय को स्थापित करने के लिए हमे आर्थिक असमानता को कम करने के लिए अथक प्रयास करने होंगे ।उन्होंने यह भी कहा कि इस दिशा में भारत का प्रयास अति सराहनीय है ।इस कार्यक्रम में समाज के अनेक क्षेत्रों और व्यवसायों से जुड़े प्रमुख लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया ।
World Brotherhood Organisation Reaffirms Commitment to Global Harmony and Peace Building at Landmark Summit
NEW DELHI, INDIA – July 11, 2025 – The World Brotherhood Organisation (WBO) today convened a significant summit underscoring its unwavering dedication to fostering global cooperation, economic equity, and the eradication of poverty worldwide. The event, led by WBO President Kapil Khanna, highlighted the organization’s foundational principles and ongoing initiatives for cultivating universal brotherhood.
The summit was graced by the presence of Shri Vijender Gupta, Hon’ble Speaker of the Delhi State Assembly, who attended as the Chief Guest. In his address, Speaker Gupta detailed the WBO’s critical support to over 50 nations during the COVID-19 pandemic, exemplifying the profound ancient Indian philosophy of “Vasudhaiva Kutumbakam” – the world is one family.
President Kapil Khanna emphasized India’s pivotal role in international solidarity, citing its $3 billion credit line to Sri Lanka and its resilience in navigating external conflicts.
Special invitations were extended to Air Vice Marshal O.P. Tiwari and Professor Gaurav Vallabh, who contributed significantly to the discussions. Air Vice Marshal Tiwari highlighted September 11 as International Brotherhood Day, originally conceived by Rabindranath Tagore. He noted that certain “capitalist nations” in North America and Western Europe often impede genuine global brotherhood. Professor Vallabh elaborated on the WBO’s core tenets: Economic Justice and Innovative Products, asserting that true brotherhood hinges on a direct assault on global poverty.
The World Brotherhood Organisation remains steadfast in its mission to build a more equitable, peaceful, and harmonious global society, believing that universal brotherhood is an achievable reality. The summit saw enthusiastic participation from people across diverse professions, reinforcing a collective commitment to these vital global objectives.