VB G Ram G Bill : संसद में चर्चा होनी चाहिए. हमने प्रतिपक्ष को ध्यान से सुना. मैने सभी सवालों का जवाब देने की बात कही थी लेकिन जिस तरह का काम किया गया वह क्या बापू के आदर्श है? मैं उनके इस कृत्य की निंदा करता हूं. ग्रामीण विकास की कई योजना आई अगर मनरेगा में पंडित जी का नाम नहीं रखा गया तो क्या उनका अपमान हो गया. पीएम नरेंद्र के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा के ऊपर आए
VB G Ram G Bill
कांग्रेस की सरकार ने 2 लाख 13 हजार के लगभग कांग्रेस ने मनरेगा पर खर्च किया जबकि 8 लाख से अधिक मनरेगा पर मोदी सरकार में ज्यादा खर्च हुए. अगर इससे आगे बढ़कर योजना बनती है तो इसमें आपत्ति क्यों है
शिवराज सिंह चौहान
आज बात करते हुए मेरा मन व्यथित है. आज संसद में कांग्रेस और इंडी ब्लॉक के सांसदों ने जो काम किया है लोकतत्र को कलंकित किया है. आज बिल पर चर्चा थी कल भी देर रात चर्चा हुई.
कमजोर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है. दिव्यांग और बुजुर्ग के लिए अलग कार्ड बनेंगे और काम किया जाएगा.
कृषि के कार्य प्रभावित न हो इसपर उस समय रघुवंश बाबू और शरद पवार ने चर्चा की थी. टेक्नोलोजी के प्रयोग का विरोध क्यों किया जा रहा है.
विकसित गांव की परिकल्पना की गई है. आजीविका से संबंधित कई काम इसमें शामिल किए गए है. फंड का वितरण न्यायपूर्ण तरीके से करने का हमने काम किया है इसके लिए ABC पंचायत की ग्रेडिंग की गई है. बेरोज़गारी भत्ता का प्रावधान है.
इसे भी पढे:-Chanakya Niti: पति को कभी नहीं बताएं यह तीन राज़, सुखी जीवन में लग जाएगी

