Israel Palestine conflict: क्या है इजराइल फिलिस्तीन विवाद कैसे जमीन के एक टुकड़े के लिए तीन धर्म लड़ रहे हैं

इजरायल विवाद

Israel Palestine conflict: इजराइल और हमास के बीच एक बार फिर से लड़ाई शुरू हो गई है। हमास ने गाजा इस स्ट्रिप से इजरायल के ऊपर 5000 रॉकेट डालने का दावा किया है। हमास के हमले की वजह से आधिकारिक तौर पर एक महिला की मौत हुई है। इजरायल ने भी हमास को चेतावनी देते हुए युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है। इस बात की जानकारी सामने आई है कि हमास आज के लड़ाकू ने इसराइल में घुसपैठ की है और सैनिकों पर गोलियां बरसाई है।

Israel Palestine conflict

Israel Palestine conflict: फिलिस्तीन चरमपंथियों के संगठन हमास को इसराइल ने भी जवाब दिया है गंजा स्ट्रिप के पास इसराइली सैनिक को और समाज के लड़ाकू के बीच मुठभेड़ हो रही है। इसराइल ने गाजा हिस्ट्री पर हमला करना शुरू कर दिया है। कि पहला मौका नहीं है जब इसराइल और फिलिस्तीन चरमपंथी संगठन समाज के बीच युद्ध हुआ है 2021 में भी दोनों के बीच जंग हुई थी ऐसे में लिए जानते हैं इजरायल फलस्तीन विवाद क्या है इसकी वजह से इस बार हमास और इसराइल भिड़ गये।

इजराइल फिलिस्तीन विवाह 100 साल से ज्यादा पुराना है प्रथम विश्व युद्ध में ऑटोमन सल्तनत के हार के बाद फलस्तीन के नाम से पहचाने वाले हिस्से को ब्रिटेन ने अपने नियंत्रण में ले लिया उसे वक्त इसराइल नाम से कोई देश नहीं था। इजराइल से लेकर वेस्ट बैंक तक के इलाके को फलस्तीन क्षेत्र के तौर पर जाना जाता था यहां पर अल्पसंख्यक अवधि और बहुसंख्यक अब रहा करते थे। फ़लीस्तीनी लोग यही के रहने वाले अब थे जबकि यहूदी लोगों के बाहर की बात होती थी।

1920 से लेकर 1940 के बीच यूरोप में यहूदियों के साथ जुल्म किया यहूदी वहां से भाग कर एक देश की तलाश में यहां पहुंचने लगे। यहूदियों का मानना है कि उनकी मातृ भूमि और वह यहां पर अपना देश बनाएंगे। इस दौरान यहूदियों और फिलीस्थानियों लोगों के बीच हिंसा हुई 1947 में संयुक्त राष्ट्र में आई होती है और अर्बन के अलग-अलग देश बनाने के लिए मतदान किया संयुक्त राष्ट्र ने यह भी कहा कि यह रुसलाम एक अंतर्राष्ट्रीय शहर बनाया जाएगा।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: जरूर करें यह काम, सफलता दौड़ कर आएगी, जाने क्या है चाणक्य नीति