प्रतापगढ़ में कैबिनेट मिनिस्टर मोती सिंह का तूफानी दौरा, लोगों का मिल रहा है भरपूर समर्थन।

प्रतापगढ़, यूपी। प्रतापगढ़ के पट्टी विधानसभा के विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मिनिस्टर राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह ने पट्टी विधानसभा की कई गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को संबोधित किया, डोर टू डोर जनता से मिले, इस दौरान कैबिनेट मिनिस्टर मोती सिंह का जगह-जगह पट्टी विधानसभा के लोगों ने बड़े उत्साह से भव्य स्वागत किया, पट्टी विधानसभा क्षेत्र में कैबिनेट मिनिस्टर मोती सिंह को भरपूर समर्थन मिल रहा है ,कैबिनेट मिनिस्टर मोती सिंह ने सपा के कैंडिडेट दस्यु ददुआ के भतीजे राम सिंह पटेल पर निशाना साधा ,कैबिनेट मिनिस्टर मोती सिंह ने कहा भाजपा की सरकार जाति की राजनीति नहीं करती है ,भाजपा एक जाति की राजनीति नहीं करती है, भारतीय जनता पार्टी सभी जातियों को लेकर विकास और राष्ट्रवाद की राजनीति करती है, भारतीय जनता पार्टी से बड़ा शुभचिंतक पटेल बिरादरी का कोई नहीं हो सकता है, सरदार वल्लभभाई पटेल की पूरे विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ही लगवाया, सपा की सरकार में लोग मिट्टी का तेल दीपक जलाने के लिए ढूंढते थे ,लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में पट्टी विधानसभा में 20 घंटा बिजली लगातार मिल रही है, साथ ही साथ कैबिनेट मिनिस्टर ने ऐलान किया कि इस बार भाजपा की सरकार आने पर पट्टी विधानसभा को 24 घंटे बिजली दी जाएगी, सपा की सरकार में केवल 4 घंटे बिजली आती थी, पिछली सपा की सरकार ने अपने घोषणापत्र में नहर का पानी फ्री में देने का वादा किया था, जब सपा की सरकार बनी तब नहर में पानी छोड़ना ही बंद कर दिया गया, नहरों में धूल उड़ने लगी ,इस तरह के फ्री पानी का क्या मतलब निकला।

इस दौरान कैबिनेट मिनिस्टर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में नहरों में भरपूर पानी रहा ,हमने अपने क्षेत्र में हर गांव में जगह-जगह बड़ी-बड़ी सड़के बनवाई, कहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कें बनवाई ,कहीं पीडब्ल्यूडी से सड़क बनवाई ,कहीं अपने निधि से पैसा देकर सड़क बनवाई, पट्टी विधानसभा में सड़कों का जाल बिछ गया है, हमारा मुद्दा विकास का मुद्दा है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसी भी बीमारी में इलाज के लिए गोल्डन कार्ड जारी किया गया जो बड़ी संख्या में गरीबों की जान बचाया, बीजेपी की सरकार में ग्राम विकास मंत्री बना, मनरेगा और गांव और ब्लॉक का विकास मेरे हाथ में था, पट्टी विधानसभा में जितना आवास इस दौरान हमने दिला दिया, उतना आवास आज तक पट्टी विधानसभा में कभी मिला ही नहीं था, मनरेगा के तहत पट्टी विधानसभा के सभी ग्राम पंचायतों को चमकाया , कैबिनेट मिनिस्टर मोती सिंह ने अपने संबोधन में कहा पट्टी मेरे लिए केवल चुनाव लड़ने का ही स्थान नहीं है पट्टी मेरा घर है पट्टी मेरी जन्मभूमि है पट्टी मेरी कर्म भूमि है सपा को पट्टी विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए कैंडिडेट नहीं मिलते हैं दूसरे जिलों से सपा आपराधिक सभी वाले कैंडिडेट लाकर पट्टी विधानसभा में लडाती है,कैबिनेट मिनिस्टर के कार्यक्रम में लोगों में काफी उत्साह नजर आया, इस दौरान कैबिनेट मिनिस्टर के प्रतिनिधि विनोद पांडेय और उनके समर्थको ने डोर टू डोर लोगों से जनसंपर्क भी किया, पट्टी विधानसभा से कैबिनेट मिनिस्टर मोती सिंह को लगभग हर वर्ग का समर्थन मिलता नजर आ रहा है।

रिपोर्ट – देवानन्द शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *