Geert Wilders: नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले गीर्ट वाइल्डर्स बन सकते हैं नीदरलैंड के प्रधानमंत्री

Geert Wilders and nupur sharma

Geert Wilders: नूपुर शर्मा की ओर से पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी पर जब दुनिया भर में बवाल मचा था तो नीदरलैंड की से उन्हें समर्थन मिला था।

Geert Wilders

Geert Wilders: नीदरलैंड के सांसद गीर्ट वाइल्डर्स ने सपोर्ट किया था और कहा था कि मैं भारत से भी अपील करूंगा कि वह कट्टरपंथी मुसलमान देश के दबाव में ना आए। इस्लाम विरोधी और यूरोपीय यूरोपियन यूनियन तक को बेकार बताने वाले गीर्ट अब नीदरलैंड के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। उनके पार्टी देश के संसदीय चुनाव में बड़ी सफलता हासिल कर सकती है। एग्जिट पोल के मुताबिक भारी जीत की ओर बढ़ रहे हैं। दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार नीदरलैंड में इतना बड़ा बदलाव देखने में आ रहा है इसका असर पूरे यूरोप पर होगा।

गीर्ट वाइल्डर्स ने नुपुर शर्मा का बचाव करते हुए कहा था कि यह हैरान करने वाली बात है कि अब और इस्लामिक देश भारत की राजनेता नूपुर शर्मा के बयान से भड़के हैं उन्होंने पैगंबर के बारे में सही बोला था। यही नहीं एक और ट्वीट करते हुए गीर्ट ने भारत सरकार से डिफेंसिव मोड में ना आने की अपील की थी। गीर्ट ने लिखा था की तुष्टिकरण से कभी कोई फायदा नहीं होता। इस चीज खराबी होती है इसलिए भारत के मेरे दोस्तों इस्लामी देशों के दबाव में मत आओ इसकी जगह नूपुर शर्मा की अभिव्यक्ति की आजादी के पक्ष में खड़े हो जिसे पैगंबर मोहम्मद के बारे में सच बोला है।

गीर्ट ने टीवी चैनल पर बातचीत करते हुए कहा था कि भारत-न्यूजीलैंड जैसे देश लोकतांत्रिक हैं और अभिव्यक्ति की आजादी का सम्मान करने वाले हैं हमें मुसलमान देश ज्ञान नहीं दे सकते जो कट्टरता से भरे हैं और वहां लोगों को किसी भी तरह की आजादी नहीं है वहां रहने वाले दूसरे धर्म के लोगों से बेहद बुरा बर्ताव किया जाता है।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: ऐसे करें सच्चे दोस्त की पहचान, कभी नहीं खाएंगे धोखा