Meerut News: मेरठ के PAC के जवान का लेटर हुआ वायरल, लिखा सपने में आती है बीवी, छाती पर बैठकर पीती है मेरा खून

Meerut News

Meerut News: 44वीं वाहिनी पीएसी के जवान को मेरठ में ड्यूटी में देरी पर नोटिस मिला। जवाब में, उसने लिखा कि पत्नी सपने में खून पीने की कोशिश करती है, जिससे वह रात में सो नहीं पाता और डिप्रेशन की दवा लेता है। सोशल मीडिया पर पत्र फैल गया। कमाण्डेंट ने इसे लेकर जांच करने का आदेश दिया है।

Meerut News

मेरठ, उत्तर प्रदेश में काम में लापरवाही और अनुशासनहीनता को लेकर अधिकारियों ने एक जवान से स्पष्टीकरण मांगा, तो वह उसका जवाब सुनकर दंग रह गया। जवान ने कहा कि मैं अपनी बीवी से झगड़ा कर रहा हूँ। वह निश्चित रूप से यहाँ नहीं है, लेकिन वह मेरे सपने में आती है और छाती पर बैठती है। फिर उसने मेरा खून पी लिया। इसलिए मैं न तो अपने काम पर ध्यान दे पाता हूँ और न ही अपने आप पर।

प्राप्त सूचना के अनुसार, यह युवा 44वीं वाहिनी PAC में कार्यरत है। वह कार्यालय में काफी समय से लापरवाही बरतने लगा था। साथ ही दफ्तर समय पर नहीं आया। उसने वर्दी भी सही से नहीं पहनी थी। न ही शेविंग करने के लिए आ रहा था। यह सब देखकर सेनानायक ने उससे प्रतिक्रिया मांगी। सब हैरान हैं कि जवान ने सेनानायक को जवाब दिया है। युवक ने यह तक कहा कि वह अपने जीवन से दुखी है और भगवान से मिलने की इच्छा है।

मीडिया ने अधिकारियों से इस बारे में पूछा तो उन्होंने चुप्पी साध ली और जवान को काउंसलिंग पर विचार करने की जानकारी दी। वायरल पत्राचार के अनुसार, युवा पत्नी से बहस चल रही है। उसने सपने में देखा कि उसकी पत्नी उसके छाती पर बैठकर उसका खून पीने की कोशिश करती है, जिससे वह रात में सो नहीं पाता। इसलिए वह समय पर ऑफिस नहीं पहुंच पाता। युवक ने आगे बताया कि वह डिप्रेशन से पीड़ित है और उसकी मां भी बीमार है। उसने भगवान की शरण में जाने का रास्ता मांगा ताकि उसे दुखों से मुक्ति मिल सके.

“जीने की शक्ति खत्म हो गई”

मेरठ में PAC के एक युवा ने नोटिस के जवाब में ये बातें लिखी हैं। यह सूचना सोशल मीडिया पर बहुत फैल गई है। 44वीं वाहिनी PAC के प्रभारी दलनायक ने युवा को नोटिस जारी कर लापरवाही की शिकायत की। युवक ने लिखा कि उसकी जीने की शक्ति खत्म हो चुकी है और वह भगवान की सेवा करना चाहता है।

कमांडेंट ने मामले पर क्या कहा?

44वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट सत्येंद्र पटेल ने कहा कि पत्र वायरल हो फैल गया है। जिसकी जांच की जा रही है. कौन-सा कर्मचारी है और उनकी समस्याएं क्या हैं? अगर किसी व्यक्ति को कोई आवश्यकता है, तो पूरे मामले की जांच की जाएगी। यदि किसी को विभागीय सहायता की जरूरत हो तो उसे भी प्रोसेस किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/jio-airtel-telecom-company/