सिंधु के दोस्त इमरान खान हथियारों का जखीरा RDK व टिफ्फन बम्ब पंजाब को दहलाने के लिए भेज रहे हैं : चुघ
चंडीगढ़, 14 जनवरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को सियासत जारी है अब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बयान जारी कर मांग की कि पंजाब में कांग्रेस की राज्य सरकार द्वारा आए दिन उत्पन्न किए जा रहे, गंभीर पाकिस्तान सीमा सुरक्षा खतरे को देखते हुए श्वेत पत्र जारी किया जाना चाहिए।
चुग ने कहा की पिछले दो दिनों में हुए पठानकोट और अमृतसर में भारी मात्रा में आरडीएक्स की जब्ती व लगातार पंजाब के पाकिस्तान के साथ लगती सीमा पर ड्रोन द्वारा टिफ्फन बम्ब व हथियार गिराये जाने से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा का संकेत है, जिसे कांग्रेस की चरणजीत चन्नी की सरकार कालीन के नीचे धकेलकर छुपाने की कोशिश कर रही है।
चुग ने कहा कि अब समय आ गया है कि पंजाब कांग्रेस की इमरान खान के यार के आदेश पर चलने वाली चन्नी सरकार जिम्मेदारीपूर्वक राज्य में लाइव ‘लंच बम’ के साथ-साथ पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन के बारे में विवरण सार्वजनिक करे, ताकि पंजाबियों को व देश को पता चले कि यहाँ पीसीसी अध्यक्ष नवजोत सिंधु के दोस्त इमरान खान भारत को दहलाने के षड्यंत्र बना रहे हैं।
चुग ने कहा कि जिस तरह से चन्नी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को फिरोजपुर की यात्रा के दौरान जानबूझकर उलझाया और पूरे 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर (पाकिस्तान की तोपो के मुंह की रेंज में) रूकवाकर वापस करने को मजबूर कर दिया, उससे साफ संकेत मिलते हैं कि वास्तव में यह घटना राष्ट्र के लिए एक बड़ा डिजाइन्ड षड्यंत्र , पूर्वनियोजित अपराध और गंभीर खतरा था।
चुग ने कहा कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस सीमावर्ती राज्य में राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करना बंद करे। क्योंकि देश का कोई भी नागरिक या दल किसी भी सूरत में किसी को भी अपनी निजि स्वार्थों की पूर्ति हेतु राष्ट्र की सुरक्षा से समझौता की इजाजत नहीं दे सकता।
चुग ने कहा की प्रधानमंत्री के जीवन को दांव पर लगाने के बाद चन्नी की चवन्नी सरकार ने पूरे राज्य को ही नहीं बल्कि पूरे देश को खतरे में डाल दिया। आज पंजाब का बच्चा-बच्चा यह जानना चाहता है कि आखिर चन्नी के इस घोर कुकृत्य पर कांग्रेस क्या कार्रवाई रही है, कांग्रेस चुप क्यों है? क्या कांग्रेस की इस चुप्पी को राष्ट्र सुरक्षा के जघन्य दोष में सहमति समझी जाय।