PM Modi Gujrat Visit: गुजरात- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की धरती से आतंकवाद और आतंकवाद को शरण देने वालों को दो टूक चेतावनी दी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत टूरिस्ट पर भरोसा करता है टूरिज्म लोगों को जोड़ता है लेकिन पाकिस्तान जैसा देश जो टेररिज्म को ही टूरिज्म मानता है और यह दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
PM Modi Gujrat Visit
हमारी नीति आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की है ऑपरेशन सिंदूर ने इस नीति को और साफ कर दिया है जो भी भारतीयों का खून बहाने की कोशिश करेगा उसको उसके ही भाषा में जवाब दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि सुख चैन की जिंदगी जियो, रोटी खाओ, वरना गोली तो है ही…………… भारत की दिशा एकदम साफ है स्पष्ट है भारत में विकास का पचना है और शांति समृद्धि का रास्ता चुना है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि भारत पर आंख उठाने वालों किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएंगे ऑपरेशन से सिंदूर ने मानवता की रक्षा आतंकवाद के अंत का मिशन है मैंने सीना तानकर बिहार की जनसभा में ऐलान किया था कि मैं आतंकवाद के ठिकानों को मिट्टी में मिला दूंगा । 15 दिन तक हमने इंतजार किया पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कोई कदम उठाया लेकिन आतंकवादी उनकी रोजी-रोटी है जब उसने कुछ नहीं किया तो मैं फिर देश की सेवा को खुली छूट दे दी।

आपको यह भी बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के टारगेट पर आतंकवाद के हेडक्वार्टर थे हमने उन पर ही निशाना लगाया सटीक वार किया भारत के बाहर दिखाते हैं कि हमारी सेवा कितनी सक्षम और अनुशासित है भारत की लड़ाई सीमा पार पल रहे आतंकवाद से है हमारे दुश्मनी उसे है जो इस आतंकवाद को पाल पूछ रहा है।
गुजरात की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान मिसाइल से कच्छ पर हमला करके गलती की क्योंकि मोदी गुजरात से है । पाकिस्तान भूल गया कि यह वह भूमि है जहां 1971 में हमारे बहादुर नारी शक्ति ने मात्र 72 घंटे में हवाई पट्टी बनाई थी । हमने केवल आतंकी ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाया मगर पाकिस्तान ने हमारे नागरिकों पर करना हमला किया जवाबी कार्रवाई में हमारे जवानों ने इतनी ताकत से जवाबी हमला किया कि उनके एयरबेस आईसीयू में चले गए इसके बाद वह शांति की गुहार लगाने आए।
इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/unnat-transformer-big-decision-for-chhattisgarh-unnat-tranformer-manufacturing-unit-at-raipur/

Reported By Mamta Chaturvedi