Fake Narrative: राहुल गांधी और खड़गे देशविरोधी नैरेटिव फैला रहे हैं: तरुण चुग

Tarun Chugh

Fake Narrative: दिल्ली/चंडीगढ़, 3 अगस्त 2025 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर देशभर में जानबूझकर एक विघटनकारी और राष्ट्रविरोधी नैरेटिव गढ़ने का आरोप लगाया।

Fake Narrative

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए चुग ने कहा कि एक दिवंगत व्यक्ति से धमकी मिलने की बात कहकर राहुल गांधी ने न सिर्फ शर्मनाक बल्कि हास्यास्पद दावा किया है। “क्या राहुल गांधी को स्मृति-भ्रंश (डिमेंशिया) हो रहा है?” चुग ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि “ऐसे बयान न केवल अशोभनीय हैं बल्कि देश की गरिमा के भी खिलाफ हैं।”

चुग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी हमला बोला और कहा कि वे गांधी परिवार को खुश करने और उनकी परिकर्मावादीता में लीन होकर संवैधानिक पदों पर भी सवाल उठाकर मर्यादा की सीमाएं लांघ रहे हैं। “खड़गे की भूमिका अब सिर्फ इतनी रह गई है कि वह हाईकमान द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट को दोहराते रहें। लोकतांत्रिक संस्थाओं को नीचा दिखाकर भी अगर गांधी परिवार खुश होता है, तो वे तैयार हैं,” चुग ने कहा।

चुग ने कहा कि कांग्रेस विपक्ष की रचनात्मक भूमिका निभाने के बजाय अब पूरी तरह से राष्ट्रविरोधी एजेंडे पर उतर आई है। “उनका पूरा एजेंडा अब केवल अवरोध, भ्रम और हताशा पर आधारित है।”

तेजस्वी यादव और राहुल गांधी द्वारा बिहार में फर्जी वोटों की पहचान को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल उठाने पर भी चुग ने करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “इंडी गठबंधन को लोकतंत्र में कोई आस्था नहीं है। उन्हें सिर्फ अफवाह फैलानी आती है, जनता को डराने के लिए कृत्रिम भय गढ़ना आता है। झूठ बोलकर खुद को पीड़ित दिखाना कांग्रेस-आरजेडी-इंडी गठबंधन की पुरानी आदत है, लेकिन अब देश की जनता इनके इस खेल को भलीभांति समझ चुकी है।”

इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/container-manufacturing-company-in-bhavnagar-union-minister-for-railways-shri-ashwini-vaishnaw-visits-a-container-manufacturing-company-in-bhavnagar/