Anurag Thakur Press Conference: राहुल गांधी अराजकता फैलाना बंद करे- अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur Press Conference: बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।

Anurag Thakur Press Conference

चुनाव दर चुनाव हार और जनता से नाकार दिए गए नेता जिनके नेतृत्व में 90 से अधिक चुनाव हार चुकी कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी का काम गलत आरोप लगाना हो गया है. कई बार कोर्ट से फटकार के बाद माफी मांग चुके है. आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाइड्रोजन बम चलाने वाले थे और फुलझड़ी से काम चलना पड़ा और वह भी फूस हो गया. चुनाव आयोग ने साथ किया है कि ऑनलाइन किसी का नाम काटा नहीं जा सकता.

आलंद विधान सभा मामले में इलेक्शन कमीशन ने मोबाइल नंबर और IP एड्रेस दिया. कर्नाटक CID ने क्या किया. वहां 2023 में कांग्रेस जीती है.

राहुल गांधी ने कहा कि वे लोकतंत्र बचाने नहीं आया. इलेक्शन कमीशन का दुरुपयोग कांग्रेस पार्टी ने किया होगा और आज चुनाव आयोग निष्पक्षता से काम कर रही है तो आरोप लगाया जा रहा है.

नवीन चावला पर क्लासिफाइड सूचना लीक करने का लिखित आरोप लगा था। क्या वे कोर्ट की डर से शपथ पत्र नहीं दे रहे. वे आखिर कोर्ट क्यों नहीं जा रहे है. क्या घुसपैठिए वोट बचाने के लिए आरोप लगा रहे है. SC ST की बात करते हैं लेकिन उनके वोट को ही वे कमजोर कर रहे हैं

राहुल जी लोकतंत्र के खिलाफ अराजकता फैलाना बंद करे. आप न शपथ पत्र देते हैं न ही सबूत देते है क्या भारत को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं. बीजेपी लोकतंत्र को मजबूत करने का काम बीजेपी करेगी.

कांग्रेस का ध्रुवीकरण लगातार प्रयास रहा है और इसी लिए यह हाल है. क्या उनके पास तुष्टिकरण और घुसपैठिए ही मुद्दा है. वे बिहार चुनाव के बाद फिर माफी मांगेगे.


अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब जब राहुल गांधी कोर्ट गए मुंह की खानी पड़ी क्यों शपथ पत्र नहीं देते क्यों कोर्ट नहीं जाते क्यों हलफनामा नहीं देते
क्या संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का षडयंत्र राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का है
क्या घुसपैठियों के वोट बचाने का षडयंत्र कर रहे हैं
राहुल गांधी के बयानों से स्पष्ट है कि वह घुसपैठियों के साथ है
राहुल गांधी अराजकता फैलाने का काम बंद करे
ना शपथ पत्र ना सबूत ना आरोप पत्र देते है सिर्फ अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं
घुसपैठियों को बेनकाब भाजपा करेगी

इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/uttar-pradesh-government-initiative/