सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के नेता चुनाव आयोग के कर्मचारियों को बंधक बनाने की धमकी दे रहा है।
इरफान अंसारी कह रहे हैं कि चुनाव आयोग के अधिकारी कोई जानकारी लेने आए तो उनको बंधक बना लो,पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के बूथ लेवल एजेंट बीएलओ को धमका रहे हैं वीडियो भी इसका उपलब्ध है।
नेता प्रतिपक्ष निराधार आरोप SIR पर लगा रहे है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी इस तरह की अनर्गल आरोप लगा रही है दोनों इंडी गठबंधन के दल है यह भारत की सुरक्षा का विषय है
मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर बाबरी मस्जिद का पुनर्निर्माण करने की बात कर रहे हैं
यह इंडी गठबंधन के नेता कैसी बाते कर रहे हैं। बाबा साहब आंबेडकर ने तो हर 6 महीने में SIR की बात कही थी लेकिन आज 20 साल बाद SIR का विरोध क्यों हो रहा है।
ममता बनर्जी ने तो पीठ के ऊपर फाइल तक फेक दी थी संसद में बांग्लादेशियों के खिलाफ आज वही ममता बनर्जी समर्थन कर रही है सही वोटर की पहचान आवश्यक है ताकि कोई भी विदेशी भारत की सत्ता हड़पने का प्रयास ना हो
घुसपैठियों के द्वारा सत्ता हड़पने का षडयंत्र हो रहा है
मीर जाफरी सोच है यह मीर जाफर को भी सत्ता नहीं मिली थी ना जयचंद को मिली थी ।
यह भारत की सुरक्षा के लिए खतरा है लोकतंत्र के लिए भी चुनौती है ।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि कांग्रेस मुस्लिम लीगी माओवादी पार्टी बन चुकी है उनको लगता है कि वह चुनाव नहीं जीत सकते । कांग्रेस के पास था क्या जो चोरी हो गया यह भ्रामक प्रचार है।
जो लोग इंडिया गेट पर गए थे पर्यावरण पर प्रदर्शन करने और नारे लगाने लगे माओवादी नेता के समर्थन में
प्रदूषण इनके विचारों में है जो देश के लिए ज्यादा खतरनाक है
नक्सली कमांडर का समर्थन करने पर कांग्रेस को जवाब देना चाहिए
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि अल फलाह यूनिवर्सिटी और दिल्ली ब्लास्ट के यह साफ हो गया है कि अशिक्षित युवक आतंकी बन जाते है उस दावे के चीथड़े उड़ जाते हैं
पड़े लिखे युवक जहरीली सोच रख रहे हैं बुरहार वाणी,रियाज भटकल, यह सब पड़े लिखे थे।
भारत को खतरा है छद्म धर्मनिरपेक्षता से
राहुल गांधी स्वतंत्रता दिवस के दिन भी लालकिले नहीं गए थे आज मुख्य न्यायाधीश की शपथ में भी नहीं जाना दर्शाता है कि इनको भारत के संविधान व्यवस्था को ध्वस्त करने का बहाना चाहिए।
इन्होंने कहा था एसबीआई कंगाल हो गई एलआईसी बर्बाद हो गई भारत की इकोनॉमी डेड हो गई कोविड वैक्सीन पर आशंका जताई ईवीएम पर आशंका जताई भ्रम फैलाए अब SIR पर भ्रम फैला रहे है क्योंकि चुनाव जीत नहीं सकते
इसे भी पढे:-Chanakya Niti: पति को कभी नहीं बताएं यह तीन राज़, सुखी जीवन में लग जाएगी

