Karolina Olsson: इंसान आमतौर पर रोजाना 8 से 9 घंटे की नींद लेता है। और फिर सुबह होते ही उठ जाता है। शायद कोई ऐसा इंसान होगा जो पूरे दिन भर सोता ही रहता हो । हालांकि जब हम आपको यह बताएंगे कि एक महिला 32 सालों तक गहरी नींद में सोती रही।
Karolina Olsson
बेशक आप चौंक जाएंगे और सोचने लग जाएंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। तो आपको बता दे कि इस महिला का नाम करोलिना है जो स्वीडन की नागरिक थी।
Karolina Olsson: दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि स्कूल से आते वक्त करोलिना अचानक गिर गई। गिरने की वजह से उसका सिर जोर से फुटपाथ पर टकराया। उस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही थी। सिर पर चोट तो कुछ ज्यादा नहीं लगा था। कुछ समय बाद ठीक हो गई। लेकिन साल 22 फरवरी 1876 को एक और चौंकाने वाली घटना देखने को मिली। करोलिना उस वक्त 14 साल की थी उसने एक दिन अचानक दांतों में दर्द की शिकायत अपने परिवार से की उसके परिवार को लगा कि ऐसा जादू टोना की वजह से हो रहा है इसलिए उसको सोने के लिए कह दिया।
इसे भी पढ़े:-Benefits Of Swimming: स्विमिंग के फायदे
सोने गई तो 32 साल तक सोती है डाक्टरो ने चेक किया तो उसका दिमाग चल रहा था सांसे चल रही थी लेकिन वो सो रही थी । पांच साल देखभाल के बाद डाक्टरो ने परिवारो से कह दिया की लडकी को वो घर ही रखे । क्योकि अब कोई चमत्कार ही उसको बचा सकता है।
32 सालो के बाद एक जमीन पर नौकरानी ने उसे रेंगते हुए देखा । डाॅक्टरो ने चेक किया वो बिलकुल ठीक थी जब सोई थी तब वो 14 साल की थी सोकर उठी तो उसकी उम्र 46 साल हो चुकी है। लेकिन लडकी का चेहरा बिलकुल उसी तरह लगा रहा था ।
जब करोलिना सो रही थी तब ना उसके नाखून बढ रहे थे ना ही बाल …घर वाले के केवल पानी और दूध दे रहे थे …और जब 32 साल बाद उठी तो किसी चमत्कार से कम नही था।
इसे भी पढ़े:-Congress CWC Meeting: कांग्रेस CWC की बैठक आज, लोकसभा और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर बनेगी रणनीति