Jawaharlal Nehru University: JNU कोई RSS फंडेड नहीं, वीसी पर पक्षपात का आरोप

jnu

Jawaharlal Nehru University: जेएनयू में आयोजित संघ के पात्र संचालन कार्यक्रम को लेकर बवाल मच गया है। वामपंथी छात्र संगठनों ने इस कार्यक्रम पर न केवल आपत्ति जताई। बल्कि जेएनयू के वीसी को ही कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की और कहा कि वह पहले भी कई बार संघ के प्रति अपनी आस्था सार्वजनिक तौर पर प्रकट कर चुकी हैं।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: धन आने पर कभी ना करें यह 4गलती, छिन जाएगा चैन सुख

Jawaharlal Nehru University

Jawaharlal Nehru University: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी आयोजित संघ के पथ संचलन कार्यक्रम को लेकर वामपंथी संगठन के छात्रों ने आपत्ति जताई है। इन संगठनों ने विश्वविद्यालय के एडमिन ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम को लेकर वीसी पर आरोप लगाया और कहा कि जेएनयू रस फंडेड विश्वविद्यालय नहीं है आरएसएस ने विजयदशमी के मौके पर रविवार को जेएनयू में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया था।

कार्यक्रम को लेकर बवाल मचा हुआ है कार्यक्रम चंद्रभागा हॉस्टल के पास हुआ था इस कार्यक्रम का विरोध करते हुए वामपंथी संगठन आईसा और एसएफआई के पदाधिकारी ने जेएनयू वीसी को कटघरे में खड़ा किया है और कहा कि जिस प्रकार यह कार्यक्रम आयोजित हुआ वीसी का पक्षपात साफ नजर आता है।

इसे भी पढे़:-Benefits Of Cucumber: खीरा खाने के फायदे

साथ ही कहा कि यह यूनिवर्सिटी आरएसएस के फंड से नहीं चलता है ऐसे में विश्वविद्यालय के एडमिन ब्लॉक में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित क्यों होने दिया गया इससे पहला विश्वविद्यालय में छात्र एक जगह इकट्ठा भी नहीं हो पाते हैं।

National Jawaharlal Nehru University Mein ravivar ko aayojit RSS ke path sanchalan karykram ko lekar vampanthi Chhatra sangathanon ne aapatti jatai hai ine sangathanon ne university ke admit block Mein aayojit karykram ko lekar BC per sawal Khade karte hue aarop lagaya hai aur kaha hai ki JNU RSS funded University nahin hai

इसे भी पढे़:-Kanyapujan: महानवमी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया कन्या पूजन