Shani Shade Sati & Dhaiya: पांच उपाय दिलाएंगे शनि के कष्ट से मुक्ति

Shani Shade Sati & Dhaiya:

Shani Shade Sati & Dhaiya: शनि देव 4 नवंबर को मार्गी अवस्था में आ जाएंगे। ऐसे में इस दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए कुछ कारगर उपाय किया जाए तो अच्छा होता है। क्योंकि शनि दोस्त से पीड़ित जातकों का जीवन तमाम कासन से भरा होता है ऐसे में साढेसाती और ढैय्या से प्रभावित जातकों के लिए इस दिन किए गए उपाय किसी वरदान से काम नहीं है।

Shani Shade Sati & Dhaiya

Shani Shade Sati & Dhaiya: ज्योतिष गणना के मुताबिक कल यानी की 4 नवंबर को शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए बेहद खास है दरअसल इस दिन शनि वार का भी सहयोग बना रहा है ऐसे में इस दिन शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए विशेष उपाय कर सकते हैं।

शनि देव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन सरसों का तेल अर्पित करें मान्यता है किस दिन ऐसा करने से शनि राहत मिलती है।

शनिवार के दिन काले तिल काले जूते कपड़े भोजन सामग्री का दान करने से भी शनि दोष में राहत मिलती है। ऐसे में शनि देव से पीडित जातकों के लिए ऐसा करना शुभ होता है।

शनिवार के दिन पीपल के नीचे सरसों के तेल का दिया जलाने से भी राहत मिलता है। ऐसे में अगर साढेसाती या ढैया से पीड़ित जातक इस दिन यह उपाय करते हैं राहत मिलती है।

शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर शनि चालीसा या शनि देव के मित्रों का जाप करने से भी शनि की पीड़ा से राहत मिलती है इसलिए शनि की पीड़ा से छुटकारा पाने के लिए शनि स्त्रोत शनि चालीसा शनि मंत्र का जाप कर सकते हैं।

इसे भी पढे़:-Sapne Me Sher Dekhna: सपने में शेर देखने का क्या मतलब होता है