Dimple Yadav: राम मंदिर के बाद कृष्ण मंदिर बनाए जाने पर बोली डिंपल यादव

Dimple Yadav

Dimple Yadav: मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने बड़ा बयान दिया है ।

Dimple Yadav

Dimple Yadav: सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि – मैं समझती हूं भाजपा की जो सरकार है जो जमीनी मुद्दे हैं जैसे कि युवाओं की नौकरियां है सरहद पर जो आज की परिस्थितियों बनी हुई है वहा पर और हमने पुंछ में घटना देखी है अभी जहां हमारे शहीद हुए चार जवान आर्म फोर्सेस के वही 3 सिविलियन को भी मारा गया है जहां पर कोर्ट आफ इंक्वारी स्थापित हुई है इंक्वारी होगी की तीन सिविलियन को क्यों मारा गया मणिपुर की जो घटना है वहां पर अभी भी पीस नहीं आया है मैं समझती हूं बहुत सारे ऐसे मुद्दे हैं जहां लोग गरीबी से जूझ रहे हैं जहां लोग पौष्टिक आहार से वंचित हैं जहां पढ़ाई बच्चों को सही से नहीं मिल पा रही है जहां हमारी महिलाएं हैं उनके आरक्षण की बात हो रही है उस पर बात नहीं कर रही है जहां इन जनरल आरक्षण होना चाहिए जो ओबीसी का आरक्षण है महिला वर्ग का आरक्षण है पिछड़ा वर्ग आरक्षण है जहां नौकरियां नहीं है प्रविटेशन हो रहा है नौकरियां नहीं है मैं समझती हूं बहुत सारे ऐसे मुद्दे हैं जहां लोगों की जिंदगियां बदलनी चाहिए वह कुछ भी नहीं हो रहा है ध्यान भटकाने वाली बातें लगातार आती रहेगी और जैसे-जैसे चुनाव पास आता रहेगा इनकी इंटेंसिटी इसकी तीव्रता और बढ़ती जायेगी।

22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बोली डिंपल यादव

जो कार्यक्रम हो रहा है अच्छा कार्यक्रम हो रहा है और राम जी का जो अस्तित्व है राम जी क्या चाहते हैं राम जी चाहते हैं कि हम सब के मन में राम बसे जॉन का चरित्र है जो उनका स्वभाव है कुछ स्वभाव को हमें अपनाना है और उसे स्वभाव को हमें ग्रहण करना है और लगातार इस पथ पर चलना है जिस पथ पर राम जी चले थे जो सच्चाई का पथ है ईमानदारी का पथ है जो सबके साथ मिलकर चलने का पथ है मेरा मानना है की सभी देशवासियों को राम जी को ग्रहण करने का सही समय है

2024 के चुनाव को लेकर बोली डिंपल यादव

बढ़िया चुनाव होगा मैनपुरी से पूरे प्रदेश में भाजपा का कट्टर मुकाबला करेगी समाजवादी पार्टी

भाजपा महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं करती है

देश की प्रीमियम एजेंसियां Ed, सीबीआई, आईटी का कर रही है बीजेपी दुरुपयोग

आमंत्रण आएगा तो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जायेंगे अगर निमंत्रण नही आयेगा तो बाद में भगवान राम के दर्शन के लिए जाएंगे

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: इन क्षेत्र के लोगों से रहे सावधान हमेशा देते हैं धोखा