Haryana Government: हरियाणा सरकार दसवीं पास को विदेश में देगी नौकरी, सैलरी 1.37 लाख से अधिक

ML Khattar

Haryana Government: मैट्रिक पास कर नौकरी की तलाश कर रहे हैं हरियाणा के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। हरियाणा सरकार दसवीं पास को विदेश में नौकरी देगी।

Haryana Government

Haryana Government: इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू है यह भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ओर से निकल गई है। हाई स्कूल पास युवा को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर HKRNL की तरफ से निकाली गई है आपको  hkrnl.itiharyana.gov.in पर जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2023 है।

आपको बता दें कि निगम में कुल 10000 पदों पर भारतीयों के लिए आवेदन मांगे हैं इन पदों में फ्रेमवर्क शटरिंग बड़े के 3000 लोहे स 3000 सेरेमिक टाइल के लिए 2000 पद और प्लास्टर काम के लिए 205 शामिल है।

योग्यता और उम्र सीमा इन पदों के लिए दसवीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित पद पर काम करने का 3 साल का तजुर्बा भी होना चाहिए। इन नौकरियों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 25 साल और अधिकतम 45 वर्ष रखी गई है इस भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं निर्धारित की गई है।

सबसे पहले आधिकारिक  hkrnl.itiharyana.gov.inवेबसाइट पर जाएं ।

होम पेज पर दिए गए कंस्ट्रक्शन वर्कर अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।

दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन करें।

आवेदन करने वाले युवाओं का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा चयनित अभ्यर्थियों को 6100 एनआईएस लगभग 1.37 लाख प्रतिमा सैलरी मिलेगी चयनित युवाओं की तैनाती इजराइल में की जाएगी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक जींद में 52079 कैथल में 47 593 हिसार में 46453 करनाल में 42486 यमुनानगर में 34642 पंचकूला में तकरीबन 7565 फरीदाबाद में 4696 और गुरुग्राम में 4548 पंजीकरण अब तक दर्ज किया जा चुके हैं। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए युवा निगम के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढे:-Ram Mandir inauguration: अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक राम मंदिर के उद्घाटन में होंगे शामिल