घर पर मौजूद है यह चीज,नेचुरल फेशियल ब्लीच का करेगी काम, दाग धब्बे भी रहेंगे दूर

home made facial bleach

Home Made Facial Bleach: नींबू का रस नेचुरल ब्लीचिंग और शहद स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम करता है। इसे बनाने के लिए नींबू के रस को शहद के साथ मिलाकर पेस्ट बना ले। अब काले धब्बे या पिगमेंटेशन वाली जगह पर इस पेस्ट को लगे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दे और उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।

Home Made Facial Bleach

Home Made Facial Bleach: यदि आप चाहे तो हल्दी पाउडर को दही के साथ मिलकर एक पेस्ट बनाएं उसके बाद इस मास्क को अपने चेहरे पर लगे और 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें हल्की स्क्रीन पर ग्लोइंग बनाने और हल्दी का एक्सप्लोर लिए करने का काम करती है।

इसके अलावा टमाटर से भी ब्लीच बनाने के लिए पल्प को निकालना इसमें गुलाब जल और नींबू का रस अच्छे से मिले इस मिश्रण को चेहरे पर लगाए सूख जाने के बाद तोले की एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है।

घर पर नेचुरल ब्लीच बनाने के लिए ताजा एलोवेरा जेल बराबर मात्रा में खीरे के रस को मिले इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगे और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर इसे गुनगुने पानी से धो ले यह स्किन को तरोताजा और ग्लोइंग बनाने में भी मदद करता है।

यदि आप चाहे तो हल्दी पाउडर को दही के साथ मिलकर एक पेस्ट बनाएं उसके बाद इस मास्क को अपने चेहरे पर लगे और 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें हल्की स्क्रीन पर ग्लोइंग बनाने और हल्दी का एक्सप्लोर लिए करने का काम करती है।

इसके अलावा टमाटर से भी ब्लीच बनाने के लिए पल्प को निकालना इसमें गुलाब जल और नींबू का रस अच्छे से मिले इस मिश्रण को चेहरे पर लगाए सूख जाने के बाद तोले की एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है।

घर पर नेचुरल ब्लीच बनाने के लिए ताजा एलोवेरा जेल बराबर मात्रा में खीरे के रस को मिले इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगे और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर इसे गुनगुने पानी से धो ले यह स्किन को तरोताजा और ग्लोइंग बनाने में भी मदद करता है।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: इन क्षेत्र के लोगों से रहे सावधान हमेशा देते हैं धोखा