West Bengal Issue: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ममता बनर्जी सरकार पर साधा निशाना

West Bengal Issue: बीजेपी नेता प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, मीडिया रिपोर्ट्स को पढ़ने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे ममता बनर्जी किसी को बचाने की कोशिश कर रही हैं।

उन्हें आज जवाब देना होगा…पहले 48 घंटे सबूत जुटाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और ममता बनर्जी ने बयान दिया कि जब यह अपराध हुआ था, तो उन्होंने कहा था कि वह कुछ दिनों के बाद मामले को CBI को सौंप दूंगी।

उनसे सवाल है कि कुछ दिनों के बाद क्यों?…

मामला तुरंत सीबीआई को क्यों नहीं दिया गया, जिससे निष्पक्ष जांच होती…’

पश्चिम बंगाल की रेप और उसके बाद हत्या की शर्मनाक घटना हुई. कल कोलकाता उच्च न्यायालय ने एक आदेश पारित किया है और जो ऑब्जरबेशन दिया गया है वह चिंता जनक है. ममता बनर्जी को जब पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा होना था तब वह किसके साथ खड़ी थी. पश्चिम बंगाल में जो जंगल राज चल रहा है उसके बारे में कहा गया है. जजमेंट पढ़ने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि ममता बनर्जी किसी को बचा रही है. पहले 48 घंटे जांच में महत्वपूर्ण होते है. ममता बनर्जी ने कुकर्म के बाद कहा था कि मैं केस कुछ दिन बाद सीबीआई को भेज दूंगी. लेकिन इसे तुरत क्यों नहीं
हमे उम्मीद है कि सीबीआई मामले की पूरी जांच करेगी. संदेश खाली में भी शाहजहा शेख को बचाने की कोशिश की. 2 मई को परिणाम आने के बाद महिलाओं के साथ हुए अपराध की जांच में भी कोताही बरत रही थी. ममता बनर्जी आपकी निर्ममता का क्या कारण है.

ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए. वे इंसाफ की तराजू पर थोड़ी हल्की पड़ गई है. यह निर्भया 2 की तरह का मामला है.

प्रियंका राहुल की चुप्पी सपा की डीएनए जांच की मांग करना सवाल खड़े करते हैं. वे राजनीतिक गिद्ध हैं

कल डॉक्टर एसोसिएशन कल स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से मिले . शायद निर्ममता बनर्जी उनका दर्द नहीं समझ सकती है हम उनका दर्द समझते है और जो जरूरी कदम है वे उठाएगी. लेकिन क्या अपनी विफलता पर ममता बनर्जी को इस्तीफा नहीं देना चाहिए.रक्षक अपनी गलती पर धरना नही दे सकता है.

इसे भी पढ़े:-Chanakya Neeti: चाणक्य की ये नीति का सबको पालन करना चाहिए

Reported By : Mamta Chaturvedi