Maharashtra Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 26 मई 2014 से लेकर आज तक पल-पल मोदी जी ने गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी इन चार वर्गों को ध्यान में रखकर काम किया है और आज महाराष्ट्र में गृहमंत्री अमित शाह जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र के 25 संकल्प जिसमें इन चारों वर्गों को सामने रखकर महाराष्ट्र के सुनहरे भविष्य को बनाने के लिए आज योजनाएं सामने रखी गई और यह संकल्प वचनबद्धता है।
Maharashtra Election
यह संकल्प गारंटी है, मोदी की गारंटी गारंटी पूरा होने की गारंटी यानी 25 लाख नौजवानों को नौकरियां उनको स्किल करना 10 लाख छात्रों को ₹10000 मासिक समर्थन राशि, किसानों को फसल के उचित दाम व पुराना कर्ज माफ आमदनी को दोगुना करना और संकल्प लिया है ₹15000 किसानों को सम्मान निधि दी जाएगी और एमएसपी पर 20% भावांतर योजना महाराष्ट्र में लागू की जाएगी हर महिला को ₹2100 मासिक यानी 25200रुपए सालाना उनको प्रदेश की ओर से दिया जाएगा आंगनबाड़ी और आशा बहनों को ₹15000 मासिक एवं 50 लाख लखपति दीदियां महाराष्ट्र में बनाई जाएंगी महिला सहायता ग्रुपों के साथ मिलकर औद्योगिक क्लस्टर बनाना गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए पहले ही 7 करोड़ गरीबों के घर पर फ्री खाद्य सामग्री सुरक्षा के माध्यम से मोदी जी की सरकार पहुंचा रही है।
इसे अलावा पक्के घर अपने घर, महंगाई पर पूर्णता लगाम रखी जाएगी और बिजली के बिलों में 30% की कमी आए और सौर ऊर्जा और अक्षय ऊर्जा के माध्यम से हर घर रोशन हो कि आज संकल्प लिए गए हैं।
बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की जो सोच है इंफ्रास्ट्रक्चर, फार्मिंग, डिजिटल इंडिया, स्किल डेवलपमेंट, वूमेन एंपावरमेंट, स्पोर्ट्स , रेलवे, यूथ, आईटी अंत्योदय हर माध्यम से देश को आगे बढ़ाना महाराष्ट्र को संवारना और महाराष्ट्र की आगामी भविष्य की योजना को आकार रूप इस संकल्प में दिया गया है ।
इसे भी पढे़:Retreat Issue: प्रधानमंत्री के नौ आग्रहों को विकास का आधार बनाएगी सरकार –CM पुष्कर सिंह धामी
Reported By Komal Sharma