Swapna Shastra: अगर आपको आता ये सपना, तो समझ जाइए होले वाले है गंभीर बीमारी के शिकार

Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ये सपने निकट भविष्य में होने वाली घटनाओं की ओर इशारा करते हैं. कई सपने ऐसे होते हैं, जो कि गंभीर बीमारी का संकेत देते हैं.

Swapna Shastra

जागते हुए व्यक्ति मन मुताबिक सपना देखता है. लेकिन सोते समय दिखाई देने वाले सपने व्यक्ति के बस में नहीं होते हैं. कई बार ये सपने बहुत अच्छे होते हैं. अगर नींद टूट जाए, तो बहुत पछतावा होता है. लेकिन कई सपने ऐसे होते हैं कि गहरी नींद में सोया हुआ व्यक्ति भी जाग जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ये सपने निकट भविष्य में होने वाली घटनाओं की ओर इशारा करते हैं. कई सपने ऐसे होते हैं, जो कि गंभीर बीमारी का संकेत देते हैं. ऐसे में अगर आपके सपने में भी इस तरह के सपने आ रहे हैं, तो समझिए कि आपको कोई गंभीर बीमारी होने वाली है.

भूत-प्रेत देखना

भूत-प्रेत की बातें करना ही डरावनी होती है. ऐसे में अगर वह सपने में दिखाई दे, तो बहुत अशुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आपके सपने में भूत-प्रेत दिखाई दे रहे हैं, तो व्यक्ति गंभीर बीमारी से ग्रसित हो सकता है. इसके अलावा, परिवार के किसी सदस्य के बीमार होने की ओर भी इशारा करता है.

बाल झड़ते या गिरते देखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में बाल या नाखून का झड़ते या गिरते हुए दिखाई देना, बहुत ही अपशकुन होता है. यह किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा करता है. माना जाता है कि इस तरह के सपने देखने पर इंसान बहुत जल्द किसी गंभीर बीमारी की जकड़ में फंसने वाला है.

पेड़ काटते हुए देखना

सपने में पेड़ काटते हुए दिखाई देना भी बहुत अशुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस तरह का सपना भविष्य में परिवार के किसी बड़े-बुजुर्ग के बीमार होने की संभावना रहती है. ऐसे में बड़े-बुजुर्ग का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है.

जटाधारी साधु को देखना

सपने में जटाधारी साधु का नजर आना भी बहुत खराब माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह स्वास्थ्य समस्याओं की ओर इशारा करता है. साथ ही इस तरह के सपने दिखाई देने पर धनहानि की भी संभावना रहती है.

काला कपड़ा पहने हुए महिला को देखना

स्वप्न शास्त्र की माने तो सपने में काला कपड़ा पहने महिला का दिखना भी बहुत अशुभ होता है. ऐसा माना जाता है कि अगर इस तरह की महिला दिखे, तो आपको कोई बीमारी घेर सकती हैं. बहुत जल्द आप किसी समस्या से ग्रसित हो सकते हैं.

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है.indiapostnews.com किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढे़ें:- https://indiapostnews.com/delhi-chief-minister/