Trivendra Singh Rawat: हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के खाते में है 59 लख रुपए करोड़ की चला चल संपत्ति के मालिक है पूर्व सीएम

trivendra singh rawat

Trivendra Singh Rawat: उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना नॉमिनेशन फॉर्म जमा कर दिया है। नॉमिनेशन से पहले उन्होंने पौड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा की पूजा अर्चना की।

Trivendra Singh Rawat

Trivendra Singh Rawat: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नॉमिनेशन फॉर्म के साथ जमा किए गए एफिडेविट में बताया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में उनकी आय 8 लाख 14630 रही 2021-22 में उनकी आय 5 लाख 59800 रही 2020-21 में उनकी आज 2733560 थी 2019-20 में उनकी आयु 18 लाख 9630 थी इसके अलावा उनकी पत्नी सुनीता रावत की 2022-23 में आए 13 लाख 16 हजार 240 रहे।

त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने हाल अपना में बताया है कि उनके पास 56000 कैश है जबकि उनकी पत्नी के पास ₹32000 इसके अलावा उनके अकाउंट में 69 लाख 88913 रुपए जमा है ।

जबकि उनके पत्नी के खाते में 94 लाख 80 हजार रुपए जमा है त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास 40 ग्राम सोना है जिसकी कीमत ₹247200 है उनकी पत्नी के पास 110 ग्राम सोना है जिसकी कीमत करीब 6 लाख 79800 है इन सबको मिलाकर कुल चल संपत्ति की बात करें तृतीयाविन सिंह रावत के पास 62 लाख 92113 रुपए के चल संपत्ति है तो उनकी पत्नी के पास एक करोड़ एक लाख 9261 रुपए की चल संपत्ति है।

त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास अलग-अलग जगह पर कृषि गैर कृषि पैतृक संपत्ति को मिलाकर 4 करोड़ 199805 रुपए की अचल संपत्ति है प्रवीण सिंह रावत की पत्नी के पास एक करोड़ 8 लाख 6860 की अचल संपत्ति है त्रिवेंद्र सिंह रावत के बैंक में 75 लख रुपए का लोन भी ले रखा है।

इसे भी पढे:-Voter ID Card Apply: बिना धक्के खाए ऐसे बनवाए वोटर आईडी कार्ड